HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. PNB Customer Care Number: जारी किया नया कस्टमर केयर नंबर, टेंशन फ्री होगा कस्टमर का Experience

PNB Customer Care Number: जारी किया नया कस्टमर केयर नंबर, टेंशन फ्री होगा कस्टमर का Experience

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने हाल ही में अपना 129वां स्थापना दिवस मनाया है। इस मौके पर पीएनडी ने अपने ग्राहकों के लिए नया कस्टमर केयर नंबर जारी किया है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

PNB Customer Care Number: पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने हाल ही में अपना 129वां स्थापना दिवस मनाया है। इस मौके पर पीएनबी ने अपने ग्राहकों के लिए नया कस्टमर केयर नंबर जारी किया है।

पढ़ें :- Tirupati Laddoos : तिरुमला तिरुपति मंदिर के लड्डू में बीफ फैट-फिश ऑयल, नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड के टेस्ट में कंफर्म

पंजाब नेशनल बैंक ने 1800-1800 और 1800-2021 नंबर को लॉन्च किया है। पंजाब नेशनल बैंक ने कहा कि नया टोल-फ्री कस्टमर केयर नंबर जारी करने का उद्देश्य अपने ग्राहकों को कस्टमर केयर टीम (customer care number) से संपर्क करने पर एक आसान और टेंशन फ्री अनुभव देना है। इस कस्टमर केयर नंबर – 1800-1800 और 1800-2021 पर आप हफ्ते में सातों दिन और दिन के चौबीस घंटें संपर्क कर सकते है।

इसके अलावा पीएनबी के कास्टमरों की सुविधा के लिए इन नंबर पर विभिन्न भाषाओं की सुविधा भी दी जा रही है। पीएनबी कस्टमर इस नंबर का इस्तेमाल अपने खाते की शेष राशि और पिछले लेन-देन की जानकारी प्राप्त करने, डेबिट कार्ड जारी करने/ब्लॉक करने और बैंक द्वारा प्रदान की जाने वाली अन्य प्रमुख सेवाओं का लाभ उठाने के लिए कर सकते हैं।

पीएनबी ने कहा कि वे बैंक की कस्टमर केयर (customer care) टीम के पास अपनी शिकायतें और समस्याएं भी दर्ज करा सकते हैं। पंजाब नेशनल बैंक ने मोबाइल बैंकिंग ऐप पीएनबी वन, पीएबीएल, केंद्रीय बैंक डिजिटल मुद्रा (सीबीडीसी), जनसमर्थ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल केसीसी, टीएबी और वीडियो-केवाईसी, पीएनबी ईस्वर और पीएनबी मेटावर्स के माध्यम से चालू खाता खोलने जैसे ई-मार्केटप्लेस और तत्काल क्यूआर जैसे अन्य उत्पाद भी प्रस्तुत किया।

 

पढ़ें :- UPI Lite New feature  : UPI लाइट के नये फीचर से लेनदेन होंगे आसान , जानें नई सुविधा

 

 

 

 

पढ़ें :- Mukesh Ambani expensive Private Jet : मुकेश अंबानी ने खरीदा भारत का सबसे महंगा जेट, जानें कीमत और सुविधाएं
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...