HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. नेपाल में पोखरा व काठमांडू दोनों हाईवे बंद

नेपाल में पोखरा व काठमांडू दोनों हाईवे बंद

नेपाल में पोखरा व काठमांडू दोनों हाईवे बंद

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: नेपाल में हो रही लगातार बारिश के कारण सड़कें भूस्खलन के कारण बंद हो जा रही हैं। रविवार को भूस्खलन के कारण मुगलिंग-काठमांडू और बुटवल-पाल्पा मार्ग अवरुद्ध हो गया। सोनौली से इन्हीं रास्तों से काठमांडू और पोखरा जाना होता है। इन रास्तों के बंद होने के कारण मालवाहक वाहनों सहित यात्री रास्ते में फंसे हुए हैं।

पढ़ें :- Promotion of IAS officers : योगी सरकार ने 95 आईएएस अधिकारियों को दिया क्रिसमस गिफ्ट, 18 बने सचिव, पढ़िए लिस्ट

भूस्खलन के कारण मुगलिंग-नारायणगढ़ सड़क खंड अवरुद्ध हो गया है। जिला पुलिस कार्यालय चितवन के अनुसार रविवार सुबह 9 बजे इच्छकामना ग्रामीण नगर पालिका-6 कालीखोला में भूस्खलन के कारण सड़क दोनों दिशाओं में अवरुद्ध हो गई। पुलिस के अनुसार सड़क विभाग के समन्वय से क्षेत्रीय पुलिस कार्यालय, मुगलिंग से पुलिस निरीक्षकों की एक टीम तैनात की गई है और भूस्खलन को हटाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

वहीं, बुटवल के पास निर्माणाधीन सिद्धबाबा सुरंग में भूस्खलन के बाद सिद्धार्थ हाईवे अवरुद्ध हो गया है। इस राजमार्ग के तानसेन-बुटवल सड़क खंड के भीतर टीनाउ ग्रामीण नगर पालिका वार्ड नंबर 3, डोभन में बांध के पास एक बड़ा भूस्खलन होने के बाद रविवार सुबह से राजमार्ग अवरुद्ध हो गया है।

पुलिस ने कहा कि सुरंग परियोजना के तहत मशीनों का उपयोग करके भूस्खलन को है। कुछ दिन पहले उस जगह पर भूस्खलन हुआ था। बारिश होने पर भूस्खलन के साथ पत्थर और मिट्टी गिर रही है, जिससे यातायात के साथ-साथ सिद्धबाबा सुरंग का निर्माण भी बाधित हो गया है। सुबह से ही हाईवे जाम है और पहाड़ व तराई की यात्रा पर निकले यात्री फंसे हुए हैं।

पढ़ें :- प्रवेश वर्मा होंगे दिल्ली में भाजपा के सीएम चेहरा! जानें- केजरीवाल ने क्यों किया ये दावा
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...