HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कस्टम कि चाल को पुलिस ने किया फेल,दो घंटे बाद पुलिस ने पकड़ा कस्टम कार्यालय से निकला टमाटर लदा दो पिकअप

कस्टम कि चाल को पुलिस ने किया फेल,दो घंटे बाद पुलिस ने पकड़ा कस्टम कार्यालय से निकला टमाटर लदा दो पिकअप

दो घंटे में पुलिस ने पकड़ा कस्टम कार्यालय से निकला टमाटर लदा दो पिकअप

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज ब्यूरो महाराजगंज ::तस्करी का एक टमाटर कांड नौतनवा में सुर्खियों में है। निचलौल क्षेत्र में पकड़े गए दो पिकअप पर लदे करी तीन टन टमाटर की जांच के बाद कस्टम विभाग ने नष्ट करने के लिए नौतनवा में गैस गोदाम के पीछे डंडा नदी के किनारे भेजा। आरोप है कि डंडा नदी के किनारे कुछ किलो टमाटर को नष्ट करने के बाद शेष बचे टमाटर को लेकर दोनों पिकअप गोरखपुर मंडी की राह पकड़ लिया। पर, सम्पतिहा चौकी पुलिस ने टमाटर लदे दोनों पिकअप को पकड़ लिया। ।

पढ़ें :- Promotion of IAS officers : योगी सरकार ने 95 आईएएस अधिकारियों को दिया क्रिसमस गिफ्ट, 18 बने सचिव, पढ़िए लिस्ट

इस घटना के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है। लोगों का कहना है कि कस्टम कार्यालय से नष्ट होने के लिए टमाटर लेकर निकले दो पिकअप 11 बजे निकले। अपराह्न एक बजे सम्पतिहा पुलिस ने उसे पकड़ लिया। केवल दो घंटे में टमाटर को अनलोड कर उसे नष्ट करना और फिर दूसरी जगह से टमाटर लोड कर गोरखपुर की मंडी की राह पर आसान नहीं है। लोगों का आरोप है कि सम्पतिहा पुलिस द्वारा पकड़ा गया टमाटर वही है जिसे कस्टम ने बुधवार की रात में निचलौल क्षेत्र से पकड़ा था.

निचलौल क्षेत्र में पकड़ा गया था टमाटर लदा दो पिकअप

नौतनवा कस्टम ने बीते बुधवार की रात निचलौल के पास से दो पिकअप में लदे विदेशी टमाटर बरामद की थी। जांच में टमाटर सेहत के लिए हानिकारक मिलने की जांच रिपोर्ट पर नौतनवा कस्टम शुक्रवार को टमाटर नष्ट करने के लिए शाम करीब 7 बजे नौतनवा गैस गोदाम के पीछे डंडा नदी के किनारे दोनों पिकअप को भेजा। आरोप है कि 10 से 15 किलो टमाटर जमीन पर गिराकर एक चार पहिया वाहन से कुचला गया। शेष टमाटर को बचा लिया गया। इसकी भनक मीडिया कर्मियों को हुई। इसके बाद कस्टम विभाग रात करीब 9 बजे दोनों वाहनों को फिर से कस्टम कार्यालय लाया गया। शनिवार को वही पिकअप टमाटर लेकर गोरखपुर की तरफ जाते समय पकड़ ली गई।

सत्यप्रकाश सिंह-एसओ नौतनवा ने बताया सम्पतिहा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर विदेशी टमाटर लदे दो पिकअप को शनिवार अपराह्न एक बजे के करीब पकड़ा है। प्रकरण में जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ें :- प्रवेश वर्मा होंगे दिल्ली में भाजपा के सीएम चेहरा! जानें- केजरीवाल ने क्यों किया ये दावा

विशाल मेहता-कस्टम अधीक्षक ने बताया शुक्रवार की शाम अंधेरा होने की वजह से टमाटर नष्ट नहीं किया जा सका था। जिसे शनिवार की सुबह करीब 10 बजे नष्ट कर दिया गया है। पुलिस ने यदि वही वाहन को टमाटर के साथ पकड़ा है तो इसकी जानकारी नहीं है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...