कोरोना महामारी के बीच नेपाल से बड़े राजनीतिक संकट की खबर आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली संसद में विश्वास मत हार गए हैं। बता दें कि पुष्पकमल दहल 'प्रचंड' नीत नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी केंद्र) द्वारा समर्थन वापस लेने के बाद ओली सरकार अल्पमत में आ गई थी।
नई दिल्ली। कोरोना महामारी के बीच नेपाल से बड़े राजनीतिक संकट की खबर आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली संसद में विश्वास मत हार गए हैं। बता दें कि पुष्पकमल दहल ‘प्रचंड’ नीत नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी केंद्र) द्वारा समर्थन वापस लेने के बाद ओली सरकार अल्पमत में आ गई थी।
इसलिए पीएम ओली को निचले सदन में आज बहुमत साबित करना था। वहीं सत्तारूढ़ नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (यूएमएल) ने अपने सभी सांसदों को व्हिप जारी कर प्रधानमंत्री के पक्ष में मतदान का अनुरोध किया था, लेकिन ओली को सफलता नहीं मिल सकी है।