जी-20 समिट को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। जी-20 डिनर के निमंत्रण में ‘प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया’ की जगह ‘प्रेसिडेंट ऑफ भारत’ लिखने को लेकर सियासी संग्राम शुरू हो गया है। विपक्षी दलों की तरफ से इसको लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा जा रहा है। इस बीच बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया आई है।
नई दिल्ली। जी-20 समिट को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। जी-20 डिनर के निमंत्रण में ‘प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया’ की जगह ‘प्रेसिडेंट ऑफ भारत’ लिखने को लेकर सियासी संग्राम शुरू हो गया है। विपक्षी दलों की तरफ से इसको लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा जा रहा है। इस बीच बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया आई है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि, वे (भाजपा) ‘इंडिया’ नाम से इतना डरे क्यों हुए हैं? यह दिखाता है कि PM मोदी INDIA गठबंधन से डरे हुए हैं। हमारे नारे में ही है “जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया”। कुछ दिन पहले तक यह ‘वोट फॉर इंडिया’ बोलते थे और अब भारत लिख रहे हैं…यह कहां-कहां से हटाएंगे?
इसके साथ ही कहा कि, प्रधानमंत्री के जहाज में भी ‘इंडिया’ है। इनको हर योजना, मंत्रालय से नाम हटाना होगा। एक राज्य का बजट बन जाए वे इतना खर्चा नाम बदलने में करेंगे।