HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिहार
  3. बिहार में सियासी घमासान: BJP का दावा, मकर संक्रांति के बाद RJD में होगी टूट, मिला ये जवाब

बिहार में सियासी घमासान: BJP का दावा, मकर संक्रांति के बाद RJD में होगी टूट, मिला ये जवाब

By शिव मौर्या 
Updated Date

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के बाद भले ही नीतीश कुमार की वहां पर सरकार बन गई है लेकिन वहां पर सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। जदयू और भाजपा में तनातनी की खबरें आ रहीं हैं। इन सबके बीच बिहार भाजपा प्रभारी भूपेंद्र यादव ने दावा किया है कि मकर संक्रांति के बाद वह राष्ट्रीय जनता दल में टूट होनी तय है। अगर तेजस्वी यादव पार्टी को बचा सकें तो बचा लें। वहीं, भूपेंद्र यादव के इस बयान के बाद तेजस्वी यादव ने पलटवार किया है।

पढ़ें :- Khel Ratna award : अनदेखी पर भड़के मनु भाकर के पिता, बोले-अगर पुरस्कारों के लिए भीख मांगनी पड़े तो एक ओलंपिक में 2 पदक का क्या मतलब?

भूपेंद्र यादव ने कहा कि आरजेडी में लालू के परिवारवाद से नेताओं में बौखलाहट है, जिसके कारण मकर संक्रांति के बाद उनकी पार्टी में टूट पड़ जाएगी। भूपेंद्र यादव रविवार को पटना जिला कार्यसमिति की बैठक के अंतिम सत्र को संबोधित कर रहे थे। भूपेंद्र यादव की चुनौती का जवाब देने के लिए आरजेडी की तरफ से पार्टी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी सामने आए और भूपेंद्र यादव की चेतावनी को महज गीदड़ भभकी बताया।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, हमारी चुनौती है कि भाजपा बिहार में अगर सरकार बचा सके तो बचा ले। भाजपा ज्यादा छटपट करेगी तो खरमास में ही आरजेडी खेल कर देगी और भाजपा को तहस नहस कर देगी। उन्होंने कहा कि यह आरजेडी की तरफ से खुली चुनौती है।

मृत्युंजय तिवारी ने भूपेंद्र यादव से सवाल पूछा कि वह आखिर बिहार में 19 लाख रोजगार सृजन, ध्वस्त कानून व्यवस्था और बढ़ते अपराध के मुद्दे पर वह अपनी बात क्यों नहीं कहते हैं ? मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि भूपेंद्र यादव का आरजेडी को बर्बाद करने का सपना सपना ही रह जाएगा और इससे पहले ही बीजेपी बर्बाद हो जाएगी।

 

पढ़ें :- IND vs AUS 4th Test Pitch Report: मेलबर्न में स्पिनर्स या पेसर्स में से कौन होगा असरदार? जानें- चौथे टेस्ट से पहले पिच रिपोर्ट

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...