HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. कोश्यारी के बयान पर महाराष्ट्र में बढ़ा राजनीतिक तूफान : उद्धव ठाकरे ने पूछा- उन्हें यहां से वापस भेजना है या जेल

कोश्यारी के बयान पर महाराष्ट्र में बढ़ा राजनीतिक तूफान : उद्धव ठाकरे ने पूछा- उन्हें यहां से वापस भेजना है या जेल

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने शनिवार को मुंबई के एक कार्यक्रम में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Governor Bhagat Singh Koshyari) की टिप्पणी को लेकर उन पर तीखा हमला बोला है। ठाकरे ने आरोप लगाया कि कोश्यारी ने मराठी लोगों का अपमान किया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंबई। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने शनिवार को मुंबई के एक कार्यक्रम में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Governor Bhagat Singh Koshyari) की टिप्पणी को लेकर उन पर तीखा हमला बोला है। ठाकरे ने आरोप लगाया कि कोश्यारी ने मराठी लोगों का अपमान किया है। उन्होंने यह बयान जानबूझकर दिया था। शिवसेना प्रमुख ने कहा कि राज्यपाल ने हद पार कर दी है। उन्हें उस कुर्सी का सम्मान करना चाहिए। जिस पर वह आसीन हैं।

पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I: भारत ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला; देखें प्लेइंग इलेवन

उद्धव ठाकरे ने  कहा कि राज्यपाल ने जिस तरह का बयान दिया है। उसके बाद तो यह तय किया जाना चाहिए कि उन्हें यहां से वापस भेजना है या जेल भेजना है। राज्यपाल कोश्यारी को मराठी लोगों से माफी मांगनी होगी। उद्धव ने कहा कि मैं राज्यपाल के पद पर बैठे किसी का अपमान नहीं करना चाहता। मैं कुर्सी का सम्मान करता हूं ,लेकिन भगत सिंह कोश्यारी ने मराठियों का अपमान किया और लोगों में गुस्सा है। धर्म के आधार पर समाज को बांटने की कोशिश कर रहे हैं राज्यपाल, हर हद पार कर रहे हैं।

उद्धव ने आगे कहा कि राज्यपाल राष्ट्रपति का दूत होता है, वह पूरे देश में राष्ट्रपति की बातों को मानता है। लेकिन अगर वह वही गलती करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई कौन करेगा? उन्होंने मराठियों और उनके गौरव का अपमान किया है।

राज्यपाल तुरंत माफी मांगें: प्रियंका चतुर्वेदी

वहीं शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि यह महाराष्ट्र और मराठी मानुष के लोगों की कड़ी मेहनत का अपमान है, जिन्होंने राज्य को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए दिन-रात मेहनत की है। राज्यपाल को तुरंत माफी मांगनी चाहिए, ऐसा नहीं करने पर हम उन्हें बदलने की मांग करेंगे।

पढ़ें :- 555वें प्रकाश पर्व पर श्री ननकाना साहिब जा रहे हिंदू श्रद्धालु की हत्या, लूटे साढ़े चार लाख रुपए

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...