नई दिल्ली: टूलकिट मामले में दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने बेंगलुरु से 21 वर्षीय क्लाइमेट एक्टिविस्ट दिशा रवि को हाल ही में गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि दिशा रवि को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल शनिवार को नॉर्थ बेंगलुरु से कथित रूप से ‘उठा ले गई’। उनकी गिरफ़्तारी के साथ ही इस मामले पर अब सियासत शुरू हो चुकी है। किसानों के साथ विपक्ष के नेताओं ने भी मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरकर जमकर निशाना साधा।
भारत बेतुका रंगमंच बन रहा है और यह दुखद है कि दिल्ली पुलिस उत्पीड़कों का औजार बन गई है।
मैं दिशा रवि की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा करता हूं और सभी छात्रों और युवाओं से आग्रह करता हूं कि वे निरंकुश शासन के खिलाफ आवाज उठाएं।— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) February 14, 2021
पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने ट्वीट कर लिखा, ‘भारत बेतुका रंगमंच बन रहा है और यह दुखद है कि दिल्ली पुलिस उत्पीड़कों का औजार बन गई है। मैं दिशा रवि की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा करता हूं और सभी छात्रों और युवाओं से आग्रह करता हूं कि वे निरंकुश शासन के खिलाफ आवाज उठाएं। यदि माउंट कार्मेल कॉलेज की 22 वर्षीया छात्रा और जलवायु कार्यकर्ता दिशा रवि देश के लिए खतरा बन गई है, तो भारत बहुत ही कमजोर बुनियाद पर खड़ा है। चीनी सैनिकों द्वारा भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की तुलना में किसानों के विरोध का समर्थन करने के लिए लाया गया एक टूक किट अधिक खतरनाक है!’
DishaRavi’s arrest is the latest escalation in India’s crackdown on free expression&political dissent as it seeks2stifle the farmers’ mass protests, says the @dailytelegraph UK. Doesn’t GoI care about the damage it’s doing to its own global image? https://t.co/TILH9XKYkg
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) February 14, 2021
वहीं, कांग्रेस नेता शशि थरूर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘भारत में किसान आंदोलन को दबाने के लिए जिस तरह से राजनीतिक विरोध और वैचारिक आजादी पर हमले हो रहे हैं, दिशा रवि की गिरफ्तारी उसमें नया कदम है। क्या भारत सरकार को दुनिया में अपनी छवि खराब होने की जरा भी परवाह नहीं है?’
डरते हैं बंदूकों वाले एक निहत्थी लड़की से
फैले हैं हिम्मत के उजाले एक निहत्थी लड़की से#ReleaseDishaRavi #DishaRavi#IndiaBeingSilencedपढ़ें :- सपा की पुनर्मतदान की मांग साबित करती है कि उत्तर प्रदेश में खिल चुका है कमल : केशव मौर्य
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) February 15, 2021
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी दिशा की गिरफ़्तारी के बाद ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘डरते हैं बंदूकों वाले एक निहत्थी लड़की से फैले हैं हिम्मत के उजाले एक निहत्थी लड़की से।’
Arrest of 21 yr old Disha Ravi is an unprecedented attack on Democracy. Supporting our farmers is not a crime.
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 15, 2021
वाड्रा के अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ’21 साल की दिशा रवि की गिरफ्तारी लोकतंत्र पर एक अभूतपूर्व हमला है। हमारे किसानों का समर्थन करना कोई अपराध नहीं है।’