HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. निकाय चुनाव:पहले चरण के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना –

निकाय चुनाव:पहले चरण के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना –

निकाय चुनाव पहले चरण के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना -

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो नौतनवा महराजगंज:: तहसील क्षेत्र के नौतनवा नगर पालिका परिषद के 25 वार्ड में 12 मतदान केंद्र व 33 बूथ एवं सोनौली नगर पंचायत के 14 वार्डो में 10 मतदान केंद्र तथा 19 बूथ स्थल बनाए गए है, जिनमें गुरूवार 4 मई को मतदान होना है। सभी 52 बूथ स्थलों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना की जा चुकी हैं। निकाय चुनाव का पहले चरण का मतदान 4 मई सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक की जाएगी।

पढ़ें :- Heartbreaking video: आगरा में ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, बंपर में फंसे दो युवकों को घसीटता रहा ड्राइवर, नही लगाई ब्रेक

जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों को ब्रीफ करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने जोनल मजिस्ट्रेट व जोनल पुलिस अधिकारी तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट व सेक्टर पुलिस अधिकारियों को बेहतर तालमेल के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदान से पूर्व अपने सभी बूथों का निरीक्षण कर कमियों को दूर करें तथा सभी मतदान पार्टियों को उनके बूथों तक सुरक्षित पहुुंचाएं। तथा मतदान के दिन बहुत सावधानी व सर्तकता के साथ कार्य करने का निर्देश देत हुए कहा कि किसी प्रकार के विवाद की स्थिति उत्पन्न न हो, इसका पूरा ध्यान रखा जाए। मतदान केंद्र में एक से ज्यादा मतदाता को एक साथ प्रवेश न करने दें तथा मतदेय स्थल के आसपास अनावश्यक भीड़ न होने दें। उन्होंने जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों को नियत समय पर मतदान शुरू होने, हर दो घंटे में मतदान का अपडेट कंट्रोल रूम को उपलब्ध कराने तथा मतदान समाप्ति के तुरंत बाद सभी पोलिंग पार्टियों की वापसी कराने के निर्देश दिए हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...