HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. गैलरी
  3. Pooja Batra Birthday Special: 45 की हुई पूजा बत्रा, आज भी दिखतीं बेहद HOT… देखें तस्वीरें

Pooja Batra Birthday Special: 45 की हुई पूजा बत्रा, आज भी दिखतीं बेहद HOT… देखें तस्वीरें

बॉलीवुड फेमस और हॉट सेक्सी एक्ट्रेसेस में से एक हैं पूजा बत्रा (Pooja Batra) आज अपना 45 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही है।  पूजा बत्रा (Pooja Batra) का जन्म 27 अक्टूबर 1976 को फैजाबाद में हुआ था। 90 के दशक में पूजा अपने अभिनय के साथ साथ अपनी बोल्डनेस के लिए सुर्खियों में रहती थी।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

 Pooja Batra Birthday Special: बॉलीवुड फेमस और हॉट सेक्सी एक्ट्रेसेस में से एक हैं पूजा बत्रा (Pooja Batra) आज अपना 45 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही है।  पूजा बत्रा (Pooja Batra) का जन्म 27 अक्टूबर 1976 को फैजाबाद में हुआ था। 90 के दशक में पूजा अपने अभिनय के साथ साथ अपनी बोल्डनेस के लिए सुर्खियों में रहती थी।

पढ़ें :- राहुल गांधी से ये बॉलीवुड हसीना शादी करने को है तैयार, कहा - राजनीतिक की दुनिया के हैं मोस्ट एलिजिबल बैचलर

पूजा बत्रा साल 1993 में मिस इंडिया इंटरनेशनल (Miss India International) का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं। पूजा ने आज भले ही फिल्मों से दूरी बना ली हो, लेकिन वह अक्सर सोशल मीडिया (Social media) के जरिए अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं।

आपको बता दें, पूजा के पिता का नाम कर्नल रवि बत्रा (Colonel Ravi Batra) और माता का नाम नीलम बत्रा (Neelam Batra) है। पूजा ने इकोनॉनिक्स में ग्रेजूएट (Graduate in Economics) और मार्केटिंग में एमबीए किया हुआ है। पूजा ने छोटी उम्र में ही मॉडलिंग करना शुरु कर दिया था। मॉडलिंग के अलावा पूजा ने एडवर्टाइजमेंट में भी काम किया हुआ है।

ऐसे की थी करियर की शुरुआत 

साल 1997 में पूजा (Pooja Batra) ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत बॉलीवुड की फिल्म ‘विरासत’ से की थी। इसके अलावा पूजा (Pooja Batra) ने ‘हसीना मान जाएगी’, ‘जोड़ी नंबर वन’, ‘भाई’, ‘नायक’,’कही प्यार ना हो जाए’, ‘कुछ खट्टी कुछ मीठी’ जैसी फिल्मों में काम किया हुआ है।

पूजा (Pooja Batra) ने अपने फिल्मी करियर में कई हिट फिल्मों की है। पूजा (Pooja Batra) को उनकी पहली फिल्म ‘विरासत’ के लिए ऑवार्ड भी मिला था। पूजा (Pooja Batra) ने साल 2003 में सोनू अहलूवालिया (Sonu Ahluwalia) से शादी कर ली थी लेकिन ये शादी ज्यादा नही चली और दोनों जल्द ही अलग हो गए।

पूजा (Pooja Batra) अब लॉस एंजलेस में रहती है लेकिन उनका बॉलीवुड इंडस्ट्री से प्यार कम नहीं हुआ। पूजा (Pooja Batra) ने लॉस एंजेलिस में ‘मेरा संगीत’ नाम से एक बॉलीवुड रेडियो स्टेशन शुरु किया हुआ है। इसका मकसद अमेरिका और कनाडा में रहने वाले भारतीयों तक बॉलीवुड से जुड़ी बातों को पहुचाना है।

आज भले ही पूजा (Pooja Batra) अपने देश से दूर हो लेकिन वह अपने द्वारा शुरु किये गए रेडियो स्टेशन से फिल्मी दुनिया से जुड़ी हुई हैं पूजा (Pooja Batra) अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी हॉट, बोल्ड फोटो अक्सर डालती रहती हैं इस उम्र में भी पूजा (Pooja Batra) का फिगर किसी दूसरी एक्ट्रेस से कम अट्रेकिटिव नही है।

पढ़ें :- Rashmika Mandana health update: जिम में घायल हुई श्रीवल्ली, रश्मिका ने पोस्ट शेयर कर दी हेल्थ अपडेट

पूजा (Pooja Batra) का फेवरेट एक्टर सलमान खान हैं। पूजा को घुमने का काफी शौक है साथ ही उन्हें हार्स राइडिंग करना भी बेहद पसंद है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...