HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Portronics ने लॉन्च किया जबर्दस्त साउंडबार, घर बैठे ले सकेंगे सिनेमा एक्सेपरियंस

Portronics ने लॉन्च किया जबर्दस्त साउंडबार, घर बैठे ले सकेंगे सिनेमा एक्सेपरियंस

पोर्ट्रोनिक्स (Portronics) ने भारत में अपने नए साउंडबार पोर्ट्रोनिक्स प्योर साउंड प्रो एक्स1 (Portronics Pure Sound Pro X1) को लॉन्च किया है। कंपनी ने नए साउंडबार के साथ सिनेमा एक्सेपरियंस का दावा किया है।

By Abhimanyu 
Updated Date

लखनऊ। पोर्ट्रोनिक्स (Portronics) ने भारत में अपने नए साउंडबार पोर्ट्रोनिक्स प्योर साउंड प्रो एक्स1 (Portronics Pure Sound Pro X1) को लॉन्च किया है। कंपनी ने नए साउंडबार (Soundbar) के साथ सिनेमा एक्सेपरियंस का दावा किया है। पोर्ट्रोनिक्स प्योर साउंड प्रो एक्स1 के साथ कंपनी ने सबवूफर भी मिलेगा। इसमें हेवी बेस (Heavy Bass) के साथ 3D स्टीरियो पावरफुल स्पीकर मिलता है।

पढ़ें :- Google Wallet : भारत में गूगल वॉलेट लॉन्च, जानें डिजिटल पर्स के फायदे

पोर्ट्रोनिक्स प्योर साउंड प्रो एक्स1 (Portronics Pure Sound Pro X1) के साथ 5.25 इंच का सबवूफर मिल रहा है। इस स्पीकर में 100 वॉट का ऑडियो (Audio) मिलने का दावा किया जा रहा है। इसके साथ कई सारे इक्विलाइजर मोड (Equalizer mode) मिलते हैं जिनमें मूवी, म्यूजिक और न्यूज शामिल हैं। इस साउंडबार को टीवी, लैपटॉप, मोबइल या टैबलेट किसी के भी साथ इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें कनेक्टिविटी (Connectivity) के लिए मल्टीपल मोड्स हैं, आप ब्लूटुथ, ऑप्टिकल और ऑक्स इनपुट के जरिए इसको कनेक्ट कर सकते हैं।

इसके अलावा यूएसबी (USB) ड्राइव (MP3 सपोर्ट) से स्टैण्डअलोन मोड (Standalone mode) में अपना पसंदीदा म्युजिक सुन सकते हैं। इसमें आईआर (IR) रिमोट कंट्रोल भी मिलता है। कीमत की बात की जाए तो पोर्ट्रोनिक्स प्योर साउंड प्रो एक्स1 वायरलेस साउंडबार को 5,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके साथ 12 महीने की वारंटी (warranty) मिल रही है।

 

पढ़ें :- मीडियाटेक ने लॉन्च किया पावरफुल फ्लैगशिप चिपसेट; नई न्यूरोपाइलेट टेक्नोलॉजी के साथ हुई एंट्री
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...