1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कस्टम अधिकारी बनकर मुरादाबाद की महिला से ठगे 94 लाख 78 हजार रूपये, दिल्ली से एक महिला गिरफ्तार

कस्टम अधिकारी बनकर मुरादाबाद की महिला से ठगे 94 लाख 78 हजार रूपये, दिल्ली से एक महिला गिरफ्तार

उसकी मुलाकात उत्तमनगर में एक लड़के से हुई थी. जिसमे साइबर फ्राड के विषय में बताया तथा कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का लालच दिया. जिस पर उस लड़के के साथ मिलकर साइबर फ्राड का कार्य करने लगी तथा इसका मुख्य काम पूर्वोत्तर के लोगों के बैंक खातों का अरेंजमेंट करना था.

By Sushil Singh 
Updated Date

मुरादाबाद:- मुरादाबाद पुलिस ने साइबर क्राइम को अंजाम देने वाली एक महिला को गिरफ्तार किया हैं. मुरादाबाद की रहने वाली एक महिला को अमेरिका से एक व्यक्ति द्वारा पार्सल भेजा उसके बाद दूसरे खुद को कस्टम अधिकारी बनकर पार्सल में गोल्ड होने के बात बताकर मनी लॉड्रिग के मुकदमे में फसाने के नाम पर पीड़िता से 94 लाख 78 हजार रूपये ठग लिए. साइबर ठगी करने वाली को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया हैं और वह मणिपुर के रहने वाली हैं.

पढ़ें :- मुरादाबाद में टीचर BLO ने की आत्महत्या, मिला सुसाइड नोट में लिखा “रात-दिन काम करता रहा, SIR का टारगेट पूरा नहीं हुआ”

31 अगस्त को साइबर क्राइम थाने में एक महिला ने शिकायत की उसके साथ साइबर ठगी हुई हैं. साइबर ठगों ने उससे 94 लाख 78 हजार रूपये ठग लिए हैं. पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी. पुलिस ने इस मामले में कोनसम सुनीता पुत्री कोनसम जॉन निवासी मकान नंबर 316 गली नंबर 2 ओम विहार फेज-1 उत्तम नगर दिल्ली, स्थाई पता… गांव- चापिकारोंग, पुलिस स्टेशन चंदेल जिला चंदेल मणिपुर, को गिरफ्तार किया हैं. इसके पास से 1 लैपटाप, 8 मोबाइल, 9 एटीएम कार्ड, 2 चेक बुक, 1 पासबुक, 6 सिमकार्ड, 20.570 रुपए बरामद किये गये.

 

किस प्रकार साइबर ठगों ने महिला से की ठगी:-

मुरादाबाद की रहने वाली पीड़ित महिला ने थाना साइबर क्राइम पर तहरीर दी कि आरोपी धारक आरव सिंह द्वारा अमेरिका से पार्सल भेजना बताया बाद में पार्सल के नाम पर पीड़ित को को अलग अलग मोबाईल नंबर से काल कर खुद को कस्टम अधिकारी बताकर पार्सल में गोल्ड आदि कीमती सामान होने की बात बताकर मनी लॉड्रिग के मुकदमे में फसाने की धमकी की. मुकदमे से बचाने के नाम पर 9478000 रूपये ट्रांसफर करा लिए.

पढ़ें :- दिल्ली स्वर्ग से नरक बनने की ओर बढ़ रही है और हम मूकदर्शक बनकर नहीं देख सकते: अलका लांबा

साइबर ठगी के काम में किस तरह आयी और कैसे घटना को अंजाम देती थी:-

एसपी क्राइम सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि साइबर ठग कोनसम सुनीता ने पुलिस को पूछताछ पर बताया कि काम की तलाश में उसकी मुलाकात उत्तमनगर में एक लड़के से हुई थी. जिसमे साइबर फ्राड के विषय में बताया तथा कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का लालच दिया. जिस पर उस लड़के के साथ मिलकर साइबर फ्राड का कार्य करने लगी तथा इसका मुख्य काम पूर्वोत्तर के लोगों के बैंक खातों का अरेंजमेंट करना था. जो यह लोगों को पैसों का लालच देकर या उनको सरकारी स्कीम का लालच देकर धोखे से खुलवा लिया करती थी. इसने बताया कि पैसा निकासी का काम दूसरे लोग करते थे. पुलिस ने बताया की इससे पहले भी इस महिला का आपराधिक इतिहास हैं. जिसमे मुकदमा संख्या 333/2021 धारा 420/468/471/411/170/34 भादवि थाना बुद्ध बिहार दिल्ली, मुकदमा संख्या 126/2021 धारा 406/420/120बी/174ए/भादवि थाना चाणक्य पुरी दिल्ली, मुकदमा संख्या 17/2025 अन्तर्गत धारा 318(4), 319(2), 317 (2) बी. एन. एस व 66 डी आईटी एक्ट में दर्ज हैं.

 

सुशील कुमार सिंह

मुरादाबाद

पढ़ें :- निर्यातक के घर लूट करने वाले लुटेरो के साथ पुलिस की मुठभेड़, एक का ऑफ एनकाउंटर दो गिरफ्तार, 4 किलो से अधिक चांदी का सामान बरामद

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...