अयोध्या में राम मंदिर (Ram Mandir) के लिए आंदोलन का नेतृत्व करने वाले भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) और मुरली मनोहर जोशी (Murli Manohar Joshi) से राम मंदिर ट्रस्ट ने अपील की है कि वो प्राण प्रतिष्ठा समारोह (Pran Pratishtha ) में न आए।
अयोध्या। अयोध्या में राम मंदिर (Ram Mandir) के लिए आंदोलन का नेतृत्व करने वाले भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) और मुरली मनोहर जोशी (Murli Manohar Joshi) से राम मंदिर ट्रस्ट ने अपील की है कि वो प्राण प्रतिष्ठा समारोह (Pran Pratishtha ) में न आए। मंदिर ट्रस्ट ने सोमवार को कहा कि दोनों बुजुर्ग हैं और उनकी उम्र को देखते हुए उनसे न आने का अनुरोध किया गया है, जिसे दोनों ने स्वीकार कर लिया है।
राम मंदिर आंदोलन के सूत्राधार लालकृष्ण आडवाणी व मुरली मनोहर जोशी को अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह में उम्र का हवाला देकर नहीं आने का अनुरोध राम मंदिर ट्रस्ट ने किया हे। लोग बोले-राम मंदिर आंदोलन के प्रणेता को समारोह से दूर रखना दुर्भाग्य पूर्ण। pic.twitter.com/4tRfKNHPlE
— santosh singh (@SantoshGaharwar) December 19, 2023
राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय (Champat Rai, General Secretary of Ram Mandir Trust) ने कहा 22 जनवरी को अभिषेक समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) शामिल होंगे। तैयारियां 15 जनवरी तक पूरी हो जाएंगी और प्राण प्रतिष्ठा (Pran Pratishtha ) के लिए पूजा 16 जनवरी से शुरू होगी, यह 22 जनवरी तक चलेगी।
प्राण प्रतिष्ठा समारोह में कृपया न आएं आडवाणी
समारोह में आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी (Murli Manohar Joshi) को आमंत्रित किए जाने के सवाल पर चंपत राय (Champat Rai) ने कहा कि समारोह के लिए उन्हें आमंत्रित किया गया है, लेकिन अपील यही है कि कृपया वह न आएं। क्योंकि उनकी उम्र बहुत ज्यादा है। ठंड का मौसम रहेगा, जो उनके स्वास्थ्य के लिए अनुकूल नहीं होगा। आडवाणी के बारे में बार-बार सवाल पूछना उनका मजाक उड़ाना है। आडवाणी अब 96 साल के हैं और जोशी अगले महीने 90 साल के हो जाएंगे।
चंपत राय (Champat Rai) ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा (Pran Pratishtha ) समारोह में देश की 125 परंपराओं के संत आमंत्रित किए गए हैं। जैन, बौद्ध सिख धर्म के धर्म गुरुओं को भी आमंत्रित किया गया है। शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती, भारती कृष्ण तीर्थ, अवधेशानंद गिरी, ज्ञान देव महाराज, गुरु शरणानंद, बाबा रामदेव, केरल की अम्मा आनंदमाई, दलाई लामा, जैन मुनि रविंद्र कीर्ति, जगदगुरु रामभद्राचार्य सहित पटना साहिब के जत्थेदार, बौद्धों के धर्मगुरु मुंबई के राहुल बोधी, स्वामीनारायण, आर्ट ऑफ लिविंग के श्रीश्री रविशंकर, गायत्री परिवार के प्रमुख समारोह में शामिल होंगे।
सिने स्टार रजनीकांत, अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित, अरुण गोविल, फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर और प्रमुख उद्योगपति जैसे मुकेश अंबानी, अनिल अंबानी, प्रसिद्ध चित्रकार वासुदेव कामत, इसरो निदेशक राय ने कहा, नीलेश देसाई और कई अन्य प्रतिष्ठित हस्तियों को समारोह में आमंत्रित किया गया है।
खेल जगत की हस्तियों को आमंत्रित किया
इसके अलावा पदम श्री, पदम भूषण और खेल जगत की हस्तियों को आमंत्रित किया जा रहा है। फिल्म जगत की हस्तियां भी समारोह की साक्षी बनेंगी। राम मंदिर निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाली संस्था इसरो के निदेशक निलेश देसाई भी आएंगे। सीबीआरआई (CBRI)के डायरेक्टर को बुलाया गया है। समारोह में संघ के अधिक से अधिक 25 लोग रहेंगे, जबकि विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) के 100 लोग रहेंगे।
इसके अलावा तिरुपति बालाजी, वैष्णो देवी मंदिर, काशी विश्वनाथ मंदिर के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे। सेना व सीआरपीएफ के अधिकारी शामिल होंगे। 1992 में अयोध्या में जो अधिकारी तैनात थे, वे अब रिटायर हो गए हैं, उनको भी बुलाया जा रहा है। राम मंदिर निर्माण में विभिन्न एजेंसियों के अधिकारियों को भी आमंत्रित किया जा रहा है।
एचडी देवगौड़ा भी आमंत्रित
चंपत राय (Champat Rai) ने बताया की समारोह में अंडमान निकोबार में रहने वाले धर्मगुरु भी आएंगे। पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा से नृपेन्द्र मिश्रा, विहिप के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार और संघ के रामलाल की टीम मुलाकात करेगी। बैडमिंटन खिलाड़ी गोपीचंद, गायक गुरदास मान, फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर, महाभारत में कृष्ण की भूमिका निभाने वाले नितीश भारद्वाज, फिल्म सेंसर बोर्ड के प्रसून जोशी को भी बुलाया गया है।