HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Presidential election: राष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए विपक्षी दलों ने की इन नामों की चर्चा, जानिए

Presidential election: राष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए विपक्षी दलों ने की इन नामों की चर्चा, जानिए

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी ने आज विपक्षी नेताओं की एक बैठक बुलाई थी। इस बैठक में टीआरएस, आम आदमी पार्टी और बीजद ने किनारा कस लिया। हालांकि, अन्य दल इसमें शामिल हुए थे। इस बैठक में राष्ट्रपति उम्मीदवार को लेकर सभी दलों ने चर्चाएं कीं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Presidential election: राष्ट्रपति चुनाव को लेकर तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी ने आज विपक्षी नेताओं की एक बैठक बुलाई थी। इस बैठक में टीआरएस, आम आदमी पार्टी और बीजद ने किनारा कस लिया। हालांकि, अन्य दल इसमें शामिल हुए थे। इस बैठक में राष्ट्रपति उम्मीदवार को लेकर सभी दलों ने चर्चाएं कीं।

पढ़ें :- MAHARAJGANJ:भाजपा का कार्यकर्ता और युवा मोर्चा पार्टी की रीढ़ है -शलभ मणि 

मी​डिया रिपोर्ट की माने तो विपक्षी दलों की बैठक में गोपाल कृष्ण गांधी के नाम की भी चर्चाएं हुईं। गोपाल कृष्ण राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पोते हैं। वे पश्चिम बंगाल के गवर्नर और आईएएस अधिकारी रह चुके हैं। इसके साथ ही विपक्षी नेताओं की बैठक में शरद पवार, फारूख अब्दुला और यशवंत सिन्हा के नाम की भी चर्चाएं की गईं।

बता दें कि, टीएमसी प्रमुख ने इस बैठक में आए विपक्षी नेताओं का खुद स्वागत किया। बैठक में ममता बनर्जी के अलावा राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के शरद पवार और प्रफुल्ल पटेल, जनता दल एस के एच डी देवेगौड़ा और एच डी कुमारस्वामी,कांग्रेस के जयराम रमेश और रणदीप सुरजेवाला, समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव, जम्मू कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की महबूबा मुफ्ती, राष्ट्रीय लोकदल पार्टी के जयंत चौधरी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के विनय विश्वम, राष्ट्रीय जनता दल के मनोज झा और तृणमूल के सुखेन्दू शेखर राय आदि नेता हिस्सा ले रहे हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...