1. हिन्दी समाचार
  2. राजनीति
  3. प्रधानमंत्री ने सिंदरी के उवर्रक कारखाने का किया लोकार्पण, बोले- ये मोदी की गारंटी थी और आज ये पूरी हुई…

प्रधानमंत्री ने सिंदरी के उवर्रक कारखाने का किया लोकार्पण, बोले- ये मोदी की गारंटी थी और आज ये पूरी हुई…

PM Modi Dhanbad Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार को धनबाद के दौरे पर पहुंचे हैं, यहां पर उन्होंने सिंदरी में कई रेल परियोजनाओं को हरि झंडी दिखाई और उवर्रक कारखाने का लोकार्पण किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैंने संकल्प लिया था कि सिंदरी के इस खाद कारखाने को जरूर शुरू करवाऊंगा। ये मोदी की गारंटी थी और आज ये गारंटी पूरी हुई है।' 

By Abhimanyu 
Updated Date

PM Narendra Modi Dhanbad Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज शुक्रवार को धनबाद के दौरे पर पहुंचे हैं, यहां पर उन्होंने सिंदरी में कई रेल परियोजनाओं को हरि झंडी दिखाई और उवर्रक कारखाने का लोकार्पण किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैंने संकल्प लिया था कि सिंदरी के इस खाद कारखाने को जरूर शुरू करवाऊंगा। ये मोदी की गारंटी थी और आज ये गारंटी पूरी हुई है।’

पढ़ें :- मुझे जाति नहीं, बल्कि 'न्याय' में है दिलचस्पी, आज हिंदुस्तान में 90 फीसदी लोगों के साथ हो रहा है अन्याय : राहुल गांधी

झारखंड के धनबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने 35,700 करोड़ रुपए की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘आज झारखंड को 35 हजार करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं का उपहार मिला है। मैं अपने किसान भाइयों को, आदिवासी समाज के लोगों को और झारखंड की जनता को इन योजनाओं के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं।’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘आज यहां सिंदरी के उवर्रक कारखाने का लोकार्पण किया गया है। मैं 2018 में इस फर्टिलाइजर प्लांट का शिलान्यास करने आया था। आज सिर्फ सिंदरी कारखाने की ही शुरुआत नहीं हुई है, बल्कि रोजगार के हजारों नए अवसरों की भी शुरुआत हुई है।’ उन्होंने कहा, ‘भारत तेजी से यूरिया के मामले में आत्मनिर्भर होने की तरफ बढ़ रहा है। इससे ना सिर्फ विदेशी मुद्रा की बचत होगी, बल्कि वो पैसा किसानों के हित में खर्च हो सकेगा।’

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...