HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बेंगलुरु में पांचवी वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरि झंडी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बेंगलुरु में पांचवी वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरि झंडी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में पांचवी वंदे भारत ट्रेन का हरि झंडी दिखाकर रवना किया। यह ट्रेन बेंगलुरु से चेन्नई के बीच चलाई गई है। इस दौरान प्रदेश के राज्यपाल थावरचंद गहलोत, मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, केन्द्रीय मंत्री और सांसद प्रल्हाद जोशी ने उनका स्वागत किया।

By Sachin 
Updated Date

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में पांचवी वंदे भारत ट्रेन का हरि झंडी दिखाकर रवना किया। यह ट्रेन बेंगलुरु से चेन्नई के बीच चलाई गई है। इस दौरान प्रदेश के राज्यपाल थावरचंद गहलोत, मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, केन्द्रीय मंत्री और सांसद प्रल्हाद जोशी ने उनका स्वागत किया।

पढ़ें :- यूपी स्वास्थ्य विभाग में ब्रजेश और मुकेश की जोड़ी ही तय करती है कौन होगा CMO? बजट के अनुसार मिलता है जिला

तीन घंटे में पूरा होगा बेंगलुरु से चेन्नई का सफर
बेंगलुरु में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यहा पर कवि कनक दास और महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमाओं पर पुष्पांजली अर्पित की। इसके बाद उन्होने केएसआर रेलवे स्टेशन पर बेंगलुरु से चेन्नई के बीच चलने वाली देश की पांचवी वंदे भारत ट्रेन और भारत गौरव काशी दर्शन ट्रेन को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया। मैसूर से चेन्नई जाने वाली वंदे भारत ट्रेन दक्षिण भारत की पहली सेमी हाई स्पीड़ ट्रेन होगी। इस ट्रेन के कारण यात्री मेसूर से चेन्नई का सफर केवल तीन घंटे में कर सकेगें। इससे पहले बेंगलुरु से चेन्नई के बीच शताब्दी एक्सप्रेस, वृन्दावन एक्सपे्रस और चेन्नई मेल जेसी ट्रेन पहले से चल रही है। यह ट्रेन 160 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ेगी। इस ट्रेन के सभी कोच में ऑटोमेटिक दरवाजे, बिजुअर इंर्फोमेशन सिस्टम, वाईफाई और आरामदायक सीटो की सुविधा यात्रियो को मिलेगी।

केम्पेगौडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल का भी करेगें उद्धघाटन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल टर्मिनल 2 का भी उद्धघाटन करेगें। यह टर्मिनल लगभग 5000 करोड़ रुपये की लागत से बनाकर तैयार किया गया है। इस टर्मिनल के निर्माण से इस एयरपोर्ट की क्षमता 2.5 करोड़ यात्री प्रतिवर्ष से बढ़कर 6 करोड़ यात्री प्रतिवर्ष हो जायेगी। इस टर्मिनल का निर्माण 2.5 लाख वर्ग मीटर क्षेत्र में किया गया है। इसके गेट लाउंज में 5500 से अधिक यात्रियो के बैठने की सुविधा है। इसके अलावा पीएम नरेन्द्र मोदी केम्पेगौड़ा की 108 फीट की प्रतिमा का भी अनावरण करेगें।

पढ़ें :- बुलंदशहर और सम्भल में प्रस्तावित कलेक्ट्रेट कार्यालयों को इंटीग्रेटेड कॉम्प्लेक्स के रूप में विकसित किया जाए: सीएम योगी
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...