नये साल में एक और बंदे मातरम ट्रेन का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी| इसको लेकर वाकिफ भारतीय रेलवे के एक अधिकारी ने जानकारी दी।
Bilaspur-Nagpur Vande Bharat Express: नये साल में एक और बंदे मातरम ट्रेन का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी| इसको लेकर वाकिफ भारतीय रेलवे के एक अधिकारी ने जानकारी दी।
अधिकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि , ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी और एक साइड की यात्रा करीब साढ़े पांच घंटे में पूरी होगी। रेलवे काटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 दिसंबर को करेंगे|
उन्होंने आगे कहा, ‘यह ट्रेन बिलासपुर से सुबह करीब 6.45 बजे रवाना होगी और दोपहर करीब 12.15 बजे नागपुर पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन दोपहर 2 बजे नागपुर से चलकर शाम 7.35 बजे बिलासपुर पहुंचेगी। वर्तमान में सुपरफास्ट ट्रेनों को नागपुर पहुंचने में लगभग सात घंटे लगते हैं, हालांकि यह ट्रेन लगभग साढ़े पांच घंटे में दूरी तय करेगी।’
बताया गया कि 2023 में सिकंदराबाद और विजयवाड़ा के बीच एक और वंदे भारत ट्रेन शुरू होने की संभावना है।