HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. पुडुचेरी: किरण बेदी ने उपराज्यपाल पद से हटाए जाने के बाद किया ट्वीट, जानें क्या कहा

पुडुचेरी: किरण बेदी ने उपराज्यपाल पद से हटाए जाने के बाद किया ट्वीट, जानें क्या कहा

By Manali Rastogi 
Updated Date

नई दिल्ली: पुडुचेरी (Puducherry) के उपराज्यपाल पद से किरण बेदी को हटा दिया है। ऐसे में अब उनकी जगह तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदर्यराजन ने ले ली है। सौंदर्यराजन को तेलंगाना के अलावा पुडुचेरी के उपराज्यपाल पद की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। नियमित व्यवस्था होने तक वह पुडुचेरी के उपराज्यपाल के पद पर रहेंगी। वहीं, उपराज्यपाल पद से हटाए जाने के कुछ घंटों बाद किरण बेदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लगातार दो ट्वीट किए।

पढ़ें :- राहुल गांधी के परभणी दौरे पर देवेंद्र फडणवीस, बोले-नफरत फैलाने का उनका काम है, जो आज यहां कर गए

उन्होंने अपने पहले ट्वीट में अपनी डायरी के कवर पर मेसेज शेयर किया, जिसमें लिखा है, ‘दिल से दयालु, दिमाग से तेज और साहसी स्वभाव की होना चाहिए।’ इसी ट्वीट के बाद पूर्व उपराज्यपाल किरण बेदी ने एक और ट्वीट किया। इस ट्वीट में उन्होंने एक पत्र लिखकर भारत सरकार का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने पत्र में लिखा, ‘मैं भारत सरकार की आभारी हूं कि उन्होंने मुझे पुडुचेरी का उपराज्यपाल नियुक्त कर यहां के लोगों की सेवा करने का मौका दिया। मैं उन तमाम साथियों की भी आभारी हूं जिनके साथ मैंने काम किया। पुडुचेरी का भविष्य उज्ज्वल है। अब यह लोगों के हाथों में है।’

पढ़ें :- केंद्र सरकार का बड़ा फैसला: ‘नो डिटेंशन पॉलिसी’ को किया खत्म, अब 5वीं और 8वीं में फेल छात्र अगली कक्षा में नहीं होंगे प्रमोट

बता दें, हाल ही में राष्ट्रपति भवन के प्रवक्ता अजय कुमार सिंह ने दिए गए बयान में कहा था कि डॉ किरण बेदी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के निर्देश के बाद अब पुडुचेरी की उपराज्यपाल नहीं होंगी। तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदर्यराजन को राष्ट्रपति ने पुडुचेरी के उपराज्यपाल की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी है। पदभार ग्रहण करने के बाद वो अपनी नई जिम्मेदारी निभा सकेंगी।

पढ़ें :- यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय, बोले-यूपी में होते हैं फेक एनकाउंटर,सजा देना न्यायालय का काम
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...