HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Punjab Breaking: सिद्धू बोले-समझौता करने से आदमी का चरित्र खत्म हो जाता है, कैप्टन ने कहा-वह स्थिर व्यक्ति नहीं है

Punjab Breaking: सिद्धू बोले-समझौता करने से आदमी का चरित्र खत्म हो जाता है, कैप्टन ने कहा-वह स्थिर व्यक्ति नहीं है

Punjab Breaking: पंजाब कांग्रेस में बीते कुछ दिनों से उठापटक चल रही है। पार्टी में हर दिन नए सियासी समीकरण बनते और बिगड़ते हुए दिख रहे हैं। मंगलवार को नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने पंजाब (Punjab)  कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Punjab Breaking: पंजाब कांग्रेस में बीते कुछ दिनों से उठापटक चल रही है। पार्टी में हर दिन नए सियासी समीकरण बनते और बिगड़ते हुए दिख रहे हैं। मंगलवार को नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने पंजाब (Punjab)  कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है।

पढ़ें :- Congress Manifesto: कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर के लिए जारी किया मेनिफेस्टो, किए ये बड़े वादे

उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि, एक आदमी के चरित्र का पतन समझौता करने से व्यक्ति का चरित्र खत्म हो जाता है। मैं पंजाब के भविष्य और पंजाब की जनता के कल्याण के एजेंडा से कभी समझौता नहीं कर सकता हूं।

पढ़ें :- अरविंद केजरीवाल कल देंगे मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, विधायक दल की बैठक में नए CM के नाम पर लगेगी मुहर

इसलिए मैं पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देता हूं। मैं कांग्रेस की सेवा करता रहूंगा। उधर, कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt Amarinder Singh) ने इस पर अपनी पहली प्रति​क्रिया दी है। उन्होंने कहा कि, मैंने कहा था…वह स्थिर व्यक्ति नहीं है और पंजाब के सीमावर्ती राज्य के लिए उपयुक्त नहीं है।

कैप्टन से था सिद्धू का विवाद
बता दें कि, कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt Amarinder Singh) और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच बीते काफी दिनों से विवाद चल रहा था। दोनों नेता एक दूसरे के खिलाफ मोर्चा खोले रहते थे। लिहाजा, कैप्टन को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था। वहीं, इनकी जगह चरणजीत सिंह चन्नी को वहां का मुख्यमंत्री बनाया गया था।

पढ़ें :- अभिनेत्री कादंबरी जेठवानी के उत्पीड़न केस में नपे 3 IPS अधिकारी, एक्ट्रेस की आप बीती सुनकर कांप जाएगी रूह

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...