Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर वहां पर सरगर्मी बढ़ती जा रही है। कांग्रेस (Congress) से अलग हुए पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt Amarinder Singh) ने सेंधमारी शुरू कर दी है। साथ ही पंजाब लोक कांग्रेस (Punjab Lok Congress) का गठन कर चुनावी मैदान में उतरने को लेकर रणनीति बना रहे हैं। मंगलवार को कैप्टन ने कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है।
Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर वहां पर सरगर्मी बढ़ती जा रही है। कांग्रेस (Congress) से अलग हुए पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt Amarinder Singh) ने सेंधमारी शुरू कर दी है। साथ ही पंजाब लोक कांग्रेस (Punjab Lok Congress) का गठन कर चुनावी मैदान में उतरने को लेकर रणनीति बना रहे हैं। मंगलवार को कैप्टन ने कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है।
उन्होंने पूर्व सांसद और पूर्व विधायकों को पार्टी की सदस्यता दिलाई है। इसमें कांग्रेस से सांसद रहे अमरीक सिंह अलीवाल और पूर्व विधायकों हरजिंदर सिंह ठेकेदार, प्रेम मित्तल, फरजाना आलम और राजविंदर कौर भागिके ने पंजाब लोक कांग्रेस का दामन थाम लिया। इसके साथ ही कई अन्य नेताओं ने पंजाब लोक कांग्रेस की सदस्यता ली।
बता दें कि, कैप्टन (Capt Amarinder Singh) ने संकेत दे दिया है कि उनकी पार्टी भाजपा (BJP) के साथ गठबंधन करके चुनावी मैदान में उतरेगी। विधानसभा चुनाव को लेकर वो लगातार कांग्रेस को घेरने में जुटे हुए हैं। सोमवार को उन्होंने सीएम चन्नी (CM Channi) को नाइट वॉचमैन करार देते हुए कहा था कि चुनाव के बाद उनकी कोई भूमिका नहीं रह जाएगी।