पंजाब में कानून-व्यवस्था ध्वस्त होती जा रही है। आए दिन वहां पर बड़ी वारदात होती जा रही है। रविवार को तरनतारन स्थित गोइंदवाल साहिब जेल में गैंगवार हो गई। इस गैंगवार में मनदीप तूफान और गैंगस्टर मनमोहन सिंह की हत्या कर दी गई। वहीं, इस गैंगवार में बठिंडा निवासी तीसरा गैंगस्टर केशव गंभीर रूप से घायल है।
Punjab News: पंजाब में कानून-व्यवस्था ध्वस्त होती जा रही है। आए दिन वहां पर बड़ी वारदात होती जा रही है। रविवार को तरनतारन स्थित गोइंदवाल साहिब जेल में गैंगवार हो गई। इस गैंगवार में मनदीप तूफान और गैंगस्टर मनमोहन सिंह की हत्या कर दी गई। वहीं, इस गैंगवार में बठिंडा निवासी तीसरा गैंगस्टर केशव गंभीर रूप से घायल है।
घायल को अमृतसर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।बता दें कि, पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में मनदीप तूफान आरोपी था। मनदीप तूफान को पुलिस ने गैंगस्टर मणि रइया के साथ गिरफ्तार किया था।
तूफान को तरनतारन के थाना वैरोवाल के गांव खख से दबोचा गया था। गैंगस्टर मनदीप तूफान जग्गू भगवानपुरिया गैंग का शार्प शूटर था। जग्गू भगवानपुरिया से पूछताछ के बाद मूसेवाला हत्याकांड में इनका नाम सामने आया था। वहीं गैंगस्टर मनमोहन सिंह और केशव भी मूसेवाला हत्याकांड में आरोपी हैं।