HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. QAT vs IND Football Match: कतर ने बेईमानी करके जीता मैच, इतिहास रचने से भारत चूका

QAT vs IND Football Match: कतर ने बेईमानी करके जीता मैच, इतिहास रचने से भारत चूका

QAT vs IND Football Match: भारत और कतर की फुटबॉल टीमों के बीच मंगलवार को फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup) के दूसरे दौर के क्वाल‍िफायर मुकाबला खेला गया। जिसमें कतर ने विवादास्पद गोल की बदौलत 2-1 से जीत हासिल की और भारत की टीम फीफा कप क्वाल‍िफायर के तीसरे दौर में प्रवेश कर इतिहास रचने का मौका चूक गयी। 

By Abhimanyu 
Updated Date

QAT vs IND Football Match: भारत और कतर की फुटबॉल टीमों के बीच मंगलवार को फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup) के दूसरे दौर के क्वाल‍िफायर मुकाबला खेला गया। जिसमें कतर ने विवादास्पद गोल की बदौलत 2-1 से जीत हासिल की और भारत की टीम फीफा कप क्वाल‍िफायर के तीसरे दौर में प्रवेश कर इतिहास रचने का मौका चूक गयी।

पढ़ें :- मौलाना, बोले- मोहम्मद शमी का रमजान में रोजा न रखना और एनर्जी ड्रिंक पीना शरीयत की नजर में हैं अपराधी, रोहित पवार ने कहा खेलों में धर्म न लाएं

दरअसल, कतर के खिलाफ इस मैच में 121वीं रैंकिंग वाली भारतीय टीम लालियानजुआला चांगटे (Lallianzuala Chhangte) के 37वें मिनट में किये गये गोल की बदौलत आगे चल रही थी। 70 मिनट तक भारतीय टीम खेल में दबदबा बनाए हुए थी। तभी रेफरी ने कतर के यूसुफ अयमन (Youssef Ayman) के गोल को सही करार दे दिया जबकि साफ-साफ नजर आ रहा था कि फुटबॉल लाइन से बाहर जा चुकी थी। फिर कतर के प्लेयर ने अंदर खिंची और गोल किया।

पढ़ें :- Champions Trophy 2025 : रविंद्र और विलियमसन ने जड़ी सेंचुरी, सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को 363 रनों का पहाड़ जैसा दिया टारगेट

खराब रेफरिंग के कारण दोनों टीमों का स्कोर बराबरी पर आ गया। इस दौरान भारत के गोलकीपर और कप्तान गुरप्रीत सिंह संधू (Gurpreet Singh Sandhu) को काफी निराशा दिखे। इसके बाद 85वें मिनट में कतर के अहमद अल-रावी ने दूसरा गोल करके खेल में अपनी टीम की वापसी करा दी। 90 मिनट तक कतर 2-1 से आगे थी। दूसरे हाफ के एक्‍ट्रा टाइम में भारत कोई गोल नहीं कर सका।

बेईमानी के चलते मिली इस हार के साथ ही भारत का फीफा वर्ल्ड कप 2026 (FIFA World Cup 2026) खेलने का सपना भी टूट गया। वहीं, कतर और कुवैत की टीमें तीसरे दौर में पहुंच गई हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...