HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. सर्दियों के मौसम में बनाईए मूली के पराठे

सर्दियों के मौसम में बनाईए मूली के पराठे

सर्दियों के मौसम का आगाज हो चुका है और इन दिनों लोग तरह-तरह की चीजें खाना पसंद करते हैं अक्सर इन दिनों पराठे लोगों को काफी पसंद आते हैं

By प्रिया सिंह 
Updated Date

मूली पराठा बनाने की विधि- सर्दियों के मौसम का आगाज हो चुका है और इन दिनों लोग तरह-तरह की चीजें खाना पसंद करते हैं अक्सर इन दिनों पराठे लोगों को काफी पसंद आते हैं तो आज हम आपके बीच लेकर आए हैं मूली के पराठे की रेसिपी जो ना केवल साथ में ही बेहतर है बल्कि हमारे स्वास्थ्य के लिए भी काफी लाभकारी होता है|

पढ़ें :- Make chemical free shampoo at home: मार्केट के केमिकल वाले शैंपू इस्तेमाल करना नहीं चाहते तो घर में ऐसे बनाएं होममेड शैंपू

स्वाद- मूली पराठो का स्वाद तीखा और कुरकुरा होता है। इसे आप किसी भी चीज़ के साथ खाये आपको इसे खाने में अलग ही मज़ा आएगा।

मूली के पराठो की सबसे खास विशेषता यह है की ज्यादातर ये नाश्ते मे खाया जाता है। कुछ लोग इसे रात के खाने मे भी खाना पसंद करते है। सबका खाने का तरीका अलग होता है पर बात ये है की स्वाद लाजवाब और स्वादिष्ट होना चाइए।

सामग्री

मूली

पढ़ें :- Hair care: फर्श में जहां तहां गिरे रहते हैं बाल, तो घना और मजबूत करने के लिए डाइट में शामिल करें ये चीजें

अजवाइन

नमक

तेल

आटा

मिर्च बनाने कि विधि

पढ़ें :- Dry hair quickly in winter: सर्दियों में बालों को जल्दी सूखाने के लिए फॉलो करें ये फटाफट ट्रिक

सबसे पहले मूली को कद्दूकस कर लें फिर उसमें थोड़ा सा आटा डालें कटी हुई मिर्च डालें थोड़ा सा नमक और इस आटे को अच्छे से पूछ ले अब इसकी लोई बना ले और रोटी की तरह बेल के इसको अच्छे से सीख लें आपका तैयार है गरमा गरम मूली के पराठे…..

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...