HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Rahul Gandhi in Manipur: हेलिकॉप्टर से चुराचांदपुर पहुंचे राहुल गांधी, राहत शिविरों में मौजूद लोगों से करेंगे मुलाकात

Rahul Gandhi in Manipur: हेलिकॉप्टर से चुराचांदपुर पहुंचे राहुल गांधी, राहत शिविरों में मौजूद लोगों से करेंगे मुलाकात

कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज मणिपुर दौरे पर पहुंचे हैं। इंफाल पहुंचने के बाद राहुल गांधी राहुल शिविरों का दौरा करने के लिए चुराचांदपुर की ओर जा रहे थे। इस दौरान पुलिस ने उनके काफिले को रोक लिया था औ उन्हें सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए आगे नहीं जाने दिया। काफी देर बाद जब पुलिस से इजाजत नहीं मिली तो वे इंफाल लौट आए।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Rahul Gandhi in Manipur:  कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आज मणिपुर दौरे पर पहुंचे हैं। इंफाल पहुंचने के बाद राहुल गांधी राहुल शिविरों का दौरा करने के लिए चुराचांदपुर की ओर जा रहे थे। इस दौरान पुलिस ने उनके काफिले को रोक लिया था औ उन्हें सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए आगे नहीं जाने दिया। काफी देर बाद जब पुलिस से इजाजत नहीं मिली तो वे इंफाल लौट आए। इसके बाद वो स्थानीय प्रशासन ने के हिसाब से चॉपर के जरिए चुराचांदपुर रवाना हुए। यहां पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) हिंसा पीड़ित लोगों से बातचीत करेंगे।

पढ़ें :- डॉ मनमोहन सिंह जी का अंतिम संस्कार निगमबोध घाट पर करवाकर वर्तमान सरकार ने उनका अपमान किया : राहुल गांधी

कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा
इससे पहले इंफाल से करीब 20 किलोमीटर दूर विष्णुपुर जिले में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के काफिले को पुलिस ने रोक दिया था। इसके विरोध में उनके सर्मथकों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि कार्यकर्ताओं ने पुलिस बैरिकैडिंग तोड़ने की कोशिश की। हालात काबू में करने के लिए पुलिस को सख्ती बरतनी पड़ी। पुलिस ने कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले भी दागे।

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...