जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में आतंकियों ने मंगलवार को एक महिला शिक्षिका की गोली मार दी थी। गोली लगने से घायल हुई महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद कश्मीरी पंडितों ने विरोध प्रदर्शन किया।
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में आतंकियों ने मंगलवार को एक महिला शिक्षिका की गोली मार दी थी। गोली लगने से घायल हुई महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद कश्मीरी पंडितों ने विरोध प्रदर्शन किया।
वहीं, इसको लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि, 18 दिनों से कश्मीरी पंडित धरने पर हैं लेकिन भाजपा 8 साल का जश्न मनाने में व्यस्त है। दरअसल, बीते महीनों से जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में आतंकी कश्मीरी पंड़ितों को लगातार निशाना बना रहे हैं। आए दिन आतंकी कश्मीरी पंड़ितों को निशाना बना रहे हैं। इसके कारण वहां पर कश्मीरी पंड़ित विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
कश्मीर में पिछले 5 महीनों में 15 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए और 18 नागरिकों की हत्या कर दी गयी। कल भी एक शिक्षिका की हत्या कर दी गयी।
18 दिनों से कश्मीरी पंडित धरने पर हैं लेकिन भाजपा 8 साल का जश्न मनाने में व्यस्त है।
प्रधानमंत्री जी, ये कोई फ़िल्म नहीं, आज कश्मीर की सच्चाई है।
पढ़ें :- जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को किया ढेर, भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 1, 2022
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘कश्मीर में पिछले 5 महीनों में 15 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए और 18 नागरिकों की हत्या कर दी गयी। कल भी एक शिक्षिका की हत्या कर दी गयी। 18 दिनों से कश्मीरी पंडित धरने पर हैं लेकिन भाजपा 8 साल का जश्न मनाने में व्यस्त है। प्रधानमंत्री जी, ये कोई फ़िल्म नहीं, आज कश्मीर की सच्चाई है।’