HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. ‘पनौती’ वाली टिप्पणी पर घिरे राहुल गांधी, चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस, शानिवार तक देना होगा जवाब

‘पनौती’ वाली टिप्पणी पर घिरे राहुल गांधी, चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस, शानिवार तक देना होगा जवाब

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की एक बार फिर मुश्किलें बढ़ सकती हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ 'पनौती' वाली टिप्पणी के मामले में चुनाव आयोग ने कारण बताओ नोटिस भेजकर शनिवार शाम 6 बजे तक जवाब देने के लिए कहा है। नोटिस में बीजेपी की ओर से शिकायत करने का भी जिक्र किया गया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की एक बार फिर मुश्किलें बढ़ सकती हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ ‘पनौती’ वाली टिप्पणी के मामले में चुनाव आयोग ने कारण बताओ नोटिस भेजकर शनिवार शाम 6 बजे तक जवाब देने के लिए कहा है। नोटिस में बीजेपी की ओर से शिकायत करने का भी जिक्र किया गया है।

पढ़ें :- हरमनप्रीत सिंह ने खेल रत्न अवॉर्ड के लिए PM मोदी और खेल मंत्री का जताया आभार; जानें- टीम इंडिया के कप्तान ने क्या कहा

बीजेपी की तरफ से की गयी शिकायत के अनुसार राहुल गांधी ने एक सभा में पीएम मोदी पर हमला करते हुए ‘पनौती’, ‘जेबकतरे’ और कर्ज माफी संबंधी टिप्पणी की थी। इस मामले में भाजपा की तरफ से चुनाव आयोग में शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की गयी थी।

बीजेपी की तरफ से दिए गए ज्ञापन में कहा गया था कि इनके ऊपर कार्रवाई होनी चाहिए अन्यथा, इस तरह के बयान चुनावी माहौल को खराब कर देगा और इससे सम्मानित व्यक्तियों को बदनाम करने के लिए अपशब्दों, आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल और झूठी खबरों को रोकना मुश्किल हो जाएगा।

 

पढ़ें :- मैं भी कोई शीश महल बना सकता था लेकिन...पीएम मोदी ने केजरीवाल पर साधा निशाना
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...