1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. राहुल गांधी का सरकार पर हमला, कहा-भाजपा बेटियों के साथ अन्याय करने में कभी पीछे नहीं हटती

राहुल गांधी का सरकार पर हमला, कहा-भाजपा बेटियों के साथ अन्याय करने में कभी पीछे नहीं हटती

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भापजा सरकार  (Bjp government) पर एक बार फिर निशाना साधा है। उन्होंने इस बार हाथरस की घटना को लेकर भाजपा सरकार को घेरा है। साथ ही कहा कि भाजपा बेटियों के साथ अन्याय करने में कभी पीछे नहीं हटती है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भापजा सरकार  (Bjp government) पर एक बार फिर निशाना साधा है। उन्होंने इस बार हाथरस की घटना को लेकर भाजपा सरकार को घेरा है। साथ ही कहा कि भाजपा बेटियों के साथ अन्याय करने में कभी पीछे नहीं हटती है। दरअसल, राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  ने एक न्यूज वेबसाइड की कटिंग को शेयर किया है, जिसमें पीड़िता के परिवार के सदस्य को नौकरी और घर नहीं देने की बात लिखी गई है।

पढ़ें :- पाकिस्तानी युवती के अंदर धड़क रहा है भारतीय दिल, चेन्नई में सफल हार्ट ट्रांसप्लांट

इसको शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि, ‘हाथरस पीड़िता का भाई परिवार का सदस्य नहीं है, इसलिए हम नौकरी और घर नहीं देंगे।‘ आज 2 साल बाद भी पीड़िता के परिवार के साथ प्रताड़ना का सिलसिला जारी है। ‘बेटी बचाओ‘ की बात सिर्फ़ एक ढोंग थी, असल में भाजपा बेटियों के साथ अन्याय करने में कभी पीछे नहीं हटती।‘

बेरोजगारी को लेकर सरकार को घेरा
बता दें कि, राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  अक्सर बेरोजगारी समेत अन्य मुद्दों को लेकर सरकार को घेरते रहते हैं। इससे पहले उन्होंने बेरोजगारी को लेकर केंद्र की मोदी सरकार को घेरा था। साथ ही कहा था कि, ‘प्रधानमंत्री को महंगाई नहीं दिखती? बेरोज़गारी नहीं दिखती? अपने काले कारनामों को छिपाने के लिए, ‘काला जादू’ जैसी अंधविश्वासी बातें करके पीएम पद की गरिमा को गिराना और देश को भटकाना बंद कीजिए, प्रधानमंत्री जी। जनता के मुद्दों पर जवाब तो देना ही पड़ेगा।‘

 

 

पढ़ें :- Sexual Harassment Case : बीजेपी सांसद बृज भूषण सिंह को तगड़ा झटका, राउज एवेन्यू कोर्ट ने खारिज की याचिका

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...