HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. कारगिल से राहुल गांधी का पीएम मोदी पर बड़ा वार, बोले-‘BJP सरकार ने सबको डरा रखा है’, मुसलमानों को बनाया जा रहा है निशाना

कारगिल से राहुल गांधी का पीएम मोदी पर बड़ा वार, बोले-‘BJP सरकार ने सबको डरा रखा है’, मुसलमानों को बनाया जा रहा है निशाना

कारगिल (Kargil) के दौरे पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शुक्रवार को एक बार फिर मोदी सरकार (Modi  Government) को घेरते हुए न नज़र आए हैं। इस दौरान राहुल ने बीजेपी सरकार (BJP Government) पर निशाना साधते हुए बड़ा बयान दिया और कहा कि, 'बीजेपी ने सबको डरा रखा है'।

By संतोष सिंह 
Updated Date

कारगिल। कारगिल (Kargil) के दौरे पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शुक्रवार को एक बार फिर मोदी सरकार (Modi  Government) को घेरते हुए न नज़र आए हैं। इस दौरान राहुल ने बीजेपी सरकार (BJP Government) पर निशाना साधते हुए बड़ा बयान दिया और कहा कि, ‘बीजेपी ने सबको डरा रखा है’। राहुल गांधी ने एक बार फिर अल्पसंख्यक समुदाय को लेकर सरकार पर सवाल उठाया। राहुल गांधी ने सभा में कहा कि देश में मुसलमानों को निशाना बनाया जा रहा है।

पढ़ें :- परकला प्रभाकर ने इंटव्यू ने पीएम मोदी की बढ़ाई टेंशन, बोले- NDA बहुमत के आंकड़े रहेगा काफी दूर

लद्दाख में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि यहां हमने यूपी-बिहार से आने वाले श्रमिकों से बातचीत की, तो उन्होंने बताया कि लद्दाख के लोगों के डीएनए में ही प्यार और मदद करना है। राहुल गांधी ने जनसभा में आगे कहा कि यहां काम करने वाले यूपी-बिहार के लोगों से मैंने बात की तो उन्होंने लद्दाख को अपना दूसरा घर बताया और कहा कि यहां के लोग उनकी हर तरह से मदद करते हैं।

पढ़ें :- रायबरेली की जनता राजनीतिक चेतना हमेशा मजबूत रही है, जिसके चलते यहां के नेता जनता के प्रति सदैव जवाबदेह रहे : प्रियंका गांधी

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज लद्दाख दौरा पूरा कर कश्मीर घाटी के लिए रवाना होंगे। सूत्रों के अनुसार, आज करीब ढाई बजे राहुल गांधी बाइक से सोनमर्ग पहुंचेंगे। यहां से आगे अन्य वाहन से राहुल गांधी दो दिवसीय निजी यात्रा के लिए श्रीनगर के लिए रवाना होंगे। यहां शनिवार को उनकी मां सोनिया गांधी भी उनसे मिलने पहुंचेंगीं। जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विकार रसूल वानी के नेतृत्व में सोनमर्ग में राहुल गांधी का स्वागत किया जाएगा। इसके बाद राहुल गांधी सड़क मार्ग से श्रीनगर के लिए रवाना होंगे। सूत्रों के अनुसार, सोनमर्ग से आगे उन्हें बाइक से जाने की अनुमति नहीं मिली है।

बताया जा रहा है कि राहुल गांधी का निजी दौरा है और अगले दो दिनों में श्रीनगर में पार्टी नेताओं की किसी भी बैठक की अध्यक्षता नहीं करेंगे। इस साल जनवरी में श्रीनगर में भारत जोड़ो यात्रा के समापन के बाद राहुल गांधी की यह पहली श्रीनगर यात्रा होगी। राहुल गांधी ने पिछला सप्ताह लद्दाख में रहे। इस दौरान उन्होंने लद्दाख में करीब हर उम्र के व्यक्ति से जुड़ने की कोशिश की। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक उनके साथ तस्वीरें खिंचवाते देखा गया। 20 अगस्त को उन्होंने पैंगोंग झील पर अपने पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का जन्मदिन भी मनाया।

लद्दाख यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल ने मोटरसाइकिल पर पैंगोंग झील, नुब्रा घाटी, खारदुंगला टॉप, लामायुरू और जांस्कर सहित लगभग सभी प्रसिद्ध स्थानों का दौरा किया। लद्दाख में उन्होंने लेह सेवानिवृत्त सैन्य अफसरों से मुलाकात भी की। इसके साथ ही उन्हें लेह के मुख्य बाजार में फल खरीदते हुए भी देखा गया।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...