संसद के बजट सत्र में मंगलवार को कांग्रेस नेता सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अडानी के मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने संसद में जब बोलना शुरू किया तो उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के मुद्दे पर अपना अनुभव साझा किया। इसी क्रम में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि जब मैं भारत में सड़कों पर घूम रहा था तब मुझसे कई युवाओं ने कहा कि हम भी अडानी की तरह बनना चाहते हैं, स्टार्टअप करना चाहते हैं।
नई दिल्ली। संसद के बजट सत्र में मंगलवार को कांग्रेस नेता सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अडानी के मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने संसद में जब बोलना शुरू किया तो उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के मुद्दे पर अपना अनुभव साझा किया। इसी क्रम में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि जब मैं भारत में सड़कों पर घूम रहा था तब मुझसे कई युवाओं ने कहा कि हम भी अडानी की तरह बनना चाहते हैं, स्टार्टअप करना चाहते हैं।
पहले अडानी जी के हवाई जहाज में मोदी जी जाते थे।
अब मोदी जी के हवाई जहाज में अडानी जी जाते हैं।
दोस्ती बड़ी गहरी है… pic.twitter.com/1HC5pANca4
— Congress (@INCIndia) February 7, 2023
पढ़ें :- विश्व मानवता को बचाना है तो सनातन धर्म को सुरक्षित रखना होगा : सीएम योगी
राहुल ने युवाओं का नाम लेकर तंज कसते हुए कहा कि युवा भी जानना चाहते हैं कि कैसे किसी भी बिजनेस में घुसकर तुरंत तरक्की पाई जाए। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से सीधा सवाल करते हुए कहा कि वे गौतम अडानी के साथ कितनी बार विदेश दौरे पर गए, अडानी को कॉन्ट्रैक्ट मिलने के बाद कितने देशों के दौरे किए और पिछले 20 साल में अडानी ने बीजेपी को कितना चंदा दिया है? उन्होंने ये भी कहा कि कभी पीएम मोदी, अडानी के प्लेन में उड़ान भरते थे और अब अडानी, मोदी के प्लेन में उड़ान भर रहे हैं।
LIVE: Shri @RahulGandhi's reply to the Hon’ble President’s address in Lok Sabha. https://t.co/TKomLoHbQ9
— Congress (@INCIndia) February 7, 2023
राहुल गांधी ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री पर गौतम अडानी के साथ संबंधों को लेकर सवाल उठाए। राहुल गांधी ने पीएम मोदी और गौतम अडानी की तस्वीर दिखाते हुए ताबड़तोड़ सवाल दागे। राहुल गांधी ने गौतम अडानी की कंपनी अडानी समूह पर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर सवाल किया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के जादू से गौतम अडानी ने अरबपतियों की लिस्ट में 609 नंबर से 2 नंबर पर पहुंच गए। राहुल के सवालों की लिस्ट काफी लंबी थी। उन्होंने सवाल तिया कि अडानी की सफलता के पीछे किसका हाथ है। उन्होंने पूछा कि अडानी और पीएम मोदी के बीच क्या संबंध है?
आज हर जगह हमें एक ही नाम सुनने को मिलता है।
अडानी… अडानी… अडानी…
:@RahulGandhi जी pic.twitter.com/7xkp1piipg
— Congress (@INCIndia) February 7, 2023
संसद के बजट सत्र के छठें दिन राहुल गांधी ने गौतम अडानी को लेकर संसद में प्रधानमंत्री से सवाल किए। राहुल गांधी ने अडानी मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए कहा कि यात्रा के दौरान एक ही नाम सुनने को मिला। लोग मुझसे सवाल पूछ रहे थे कि मुझे भी अडानी की तरह स्टार्टअप करना है। अडानी हर सेक्टर में फैले हैं, जहां हाथ डालते हैं, वहीं सफल हो जाते है। राहुल गांधी के सवालों की लिस्ट काफी लंबी थी। उन्होंने कहा कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि जो अडानी साल 2014 में 609वें लिस्ट पर थे, वो दूसरे नंबर पर पहुंच गए। राहुल ने प्रधानमंत्री से वलाल पूछते हुए कहा कि आखिर वो कौन सा जादू था, जिसने अडानी को दो नंबर पर पहुंचा दिया। उन्होंने कहा कि पहले अडानी के हवाई जहाज में पीएम जाते थे और अब अडानी पीएम के जहाज में जाते हैं। उन्होंने पूछा कि पीएम बताए कि वो विदेश दौरे पर कितनी बार अडानी के साथ गए।
2014 में अडानी अमीरों की लिस्ट में 609 नंबर पर थे।
जादू हुआ… 🪄
दूसरे नंबर पर पहुंच गए।
:@RahulGandhi जी pic.twitter.com/6p8jGsC5b7
— Congress (@INCIndia) February 7, 2023
वो बताए जहां प्रधावमंत्री गए, वहां कितने देशों में अडानी को कॉन्ट्रैक्ट मिले। उन्होंने पूछा कि अडानी के मामले की जांच क्यों नहीं होती। राहुल गांधी ने सवाल किया कि पीएम के विदेश दौरे के बाद अडानी को वहां डील मिलती चली गई। जब पीएम ऑस्ट्रेलिया गए,उसके बाद एसबीआई ने गौतम अडानी को लोन दे दिया। बंग्लादेश गए तो वहां 25 साल का कॉन्ट्रैक्ट अडानी को मिल गया। LIC को लेकर भी राहुल गांधी ने सवाल किया। राहुल ने पूछे कि बैंकों ने हजारों करोड़ अडानी को दे दिया। एसबीआई, पीएनबी जैसे बैंक ने अडानी को लोन बांटे। एलआईसी का पैसा भी अडानी को दे दिया गया।