HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. महराजगंज के सेवतरी गांव मे छापेमारी, 55 बोरी धान बरामद

महराजगंज के सेवतरी गांव मे छापेमारी, 55 बोरी धान बरामद

महराजगंज के सेवतरी गांव मे छापेमारी, 55 बोरी धान बरामद

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज::परसामलिक थाना क्षेत्र के सीमावर्ती गांव सेवतरी में शुक्रवार की भोर में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापेमारी की। छापेमारी में तस्करी के लिए रखी गई 55 बोरी धान बरामद हुई। धान को तस्कर नेपाल पार कराने के लिए डंप किए थे। पुलिस ने बरामद 55 बोरी धान को कस्टम कार्यालय नौतनवा को सुपुर्द कर दिया।

पढ़ें :- यूपी स्वास्थ्य विभाग में ब्रजेश और मुकेश की जोड़ी ही तय करती है कौन होगा CMO? बजट के अनुसार मिलता है जिला

बरामदगी पुलिस टीम में चौकी प्रभारी ओमजीत पटेल, हेड कांस्टेबल अमरजीत कुमार, कांस्टेबल अजीत यादव, रामगनेश चौहान शामिल रहे। एसओ सुधाकर प्रसाद ने बताया कि मुखबिर की सूचना मिलने पर छापेमारी की गई। मौके से 55 बोरी धान बरामद कर कस्टम कार्यालय नौतनवां को सुपुर्द कर दिया गया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...