HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Rail Roko Andolan: देशभर में रेल रोको आंदोलन का दिखा असर, 50 ट्रेनों की आवाजाही रुकी

Rail Roko Andolan: देशभर में रेल रोको आंदोलन का दिखा असर, 50 ट्रेनों की आवाजाही रुकी

Rail Roko Andolan: लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) ​में हुई हिंसा को लेकर किसानों को आक्रोश बढ़ता जा रहा है। किसान केंद्रीय मंत्री अ​जय मिश्रा (ajay mishra) को बर्खास्त करने की मांग पर अड़े हुए हैं। इसी को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा का देशव्यापी रेल रोको आंदोलन जारी है। देशभर में रेल रोको आंदोलन का 150 जगहों पर असर देखा गया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Rail Roko Andolan: लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) ​में हुई हिंसा को लेकर किसानों को आक्रोश बढ़ता जा रहा है। किसान केंद्रीय मंत्री अ​जय मिश्रा (ajay mishra) को बर्खास्त करने की मांग पर अड़े हुए हैं। इसी को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा का देशव्यापी रेल रोको आंदोलन जारी है। देशभर में रेल रोको आंदोलन का 150 जगहों पर असर देखा गया है।

पढ़ें :- UPPSC PCS Pre exam 2024 Date :लोकसेवा आयोग ने पीसीएस परीक्षा की नई तारीख घोषित, एक ही दिन होगा एग्जाम

वहीं, 50 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। किसानों के आंदोलन से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। वहीं, यूपी के ADG (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा है कि कहीं भी रेल यातायात बाधित नहीं है। यूपी के हापुड़ में किसानों और पुलिस अधिकारियों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई है।

इसके साथ ही उत्तर पश्चिमी रेलवे में राजस्थान और हरियाणा में कुछ जगहों पर रेल यातायात प्रभावित हुआ है। इन दोनों राज्यों में 2 ट्रेनें कैंसिल हुईं और 13 ट्रेनें आंशिक तौर पर रद्द हुईं। इसके अलावा प्रदर्शन के कारण एक ट्रेन को डाइवर्ट करना पड़ा। उधर, किसान आंदोलन के कारण त्रिवेणी एक्सप्रेकस करीब 40 मिनट की देरी से पीलीभीत जंक्शन पर पहुंची है।

कहीं भी रेल यातायात बाधित नहीं: प्रशांत कुमार
यूपी पुलिस के एडीजी (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा कि प्रदेश में कहीं भी रेल सेवा बाधित नहीं है। कुछ जगहों पर जब ट्रेन नहीं जा रही थी तो किसानों ने प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन किया। एतियातन लगभग 160 कंपनी पीएससी और 9 कंपनी पैरामिलेट्री लगाई गई हैं। महत्वपूर्ण और संवेदनशील ज़िलों में बाहर से भी अधिकारी भेजे गए हैं जो लगातार किसान संगठनों और अन्य नेताओं से बात कर रहे हैं।

पढ़ें :- Cyber ​​Fraud : नंद गोपाल गुप्ता नंदी के अकाउंटेंट से 2 करोड़ 8 लाख रुपये की साइबर ठगी, मंत्री के बेटे का फोटो लगाकर किया ये मैसेज, जानें मामला
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...