बारिश के मौसम में बेहद आम समस्या है कपड़ों से बद्बू आना। आप कपड़ों चाहे कितनी ही अच्छी तरह से धो लें और डियो डाल लें। पर बारिश के मौसम में अजीब से बद्बू कपड़ों से आने लगती है। यह बद्बू डियो से भी नहीं जाती है।
बारिश के मौसम में बेहद आम समस्या है कपड़ों से बद्बू आना। आप कपड़ों चाहे कितनी ही अच्छी तरह से धो लें और डियो डाल लें। पर बारिश के मौसम में अजीब से बद्बू कपड़ों (Smelly Clothes) से आने लगती है। यह बद्बू डियो से भी नहीं जाती है।
कपड़ों में आने वाली यह बदबू नमी (Smelly Clothes) और पसीने की वजह से होती है।आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे है जिसे फॉलों करके आप बारिश के मौसम में कपड़ों से आने वाली बद्बू को दूर भगा सकते है।
अधिकतर लोग डेली पहने जाने वाले कपड़ों को एक साथ बैग या वाशिंग मशीन में डाल देते है। बारिश के मौसम में कपड़ों को बंद जगह में रखने से बदबू आने लगती है। आप जितने दिन कपड़ों को इस तरह से रखेंगी उतनी ही बदबू बढ़ती जाती है। यह बदबू कपड़े (Smelly Clothes) धोने के बावजूद नहीं जाती है।