राजस्थान विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक हॉस्पिटल की तस्वीर शेयर की है। जिसमें उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पोस्ट में लिखा कि चिरंजीवी योजना का चमत्कार आज खुद जयपुर के महात्मा गांधी अस्पताल पहुंच कर देखा। राहुल गांधी ने लिखा कि चिरंजीवी योजना से इलाज करवाने वाले मरीज़ों और उनके परिवारों के चेहरों पर सुकून साफ नजर आ रहा था।
नई दिल्ली। राजस्थान विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक हॉस्पिटल की तस्वीर शेयर की है। जिसमें उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पोस्ट में लिखा कि चिरंजीवी योजना का चमत्कार आज खुद जयपुर के महात्मा गांधी अस्पताल पहुंच कर देखा। राहुल गांधी ने लिखा कि चिरंजीवी योजना से इलाज करवाने वाले मरीज़ों और उनके परिवारों के चेहरों पर सुकून साफ नजर आ रहा था। राहुल गांधी ने कहा कि भारत की सबसे बेहतरीन मुफ्त इलाज की इस पहल ने लाखों लोगों की ज़िंदगियां बदल दी हैं।
चिरंजीवी योजना का चमत्कार आज खुद जयपुर के महात्मा गांधी अस्पताल पहुंच कर देखा!
✅किडनी ट्रांसप्लांट – मुफ्त
✅लिवर ट्रांसप्लांट – मुफ्त
✅कैंसर का इलाज – मुफ्त
✅हृदय रोग का इलाज – मुफ्त
✅ऑपरेशन – मुफ्त
✅डायलिसिस – मुफ्त
✅इंप्लांट्स – मुफ्तमरीज़ों और उनके परिवारों के… pic.twitter.com/gSM8OWQlnO
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 22, 2023
पढ़ें :- कांग्रेस 24 दिसंबर को 'बाबासाहेब अंबेडकर सम्मान मार्च' का करेगी आयोजन, गृहमंत्री अमित शाह को घेरने के लिए बनाई ये योजना
उन्होंने कहा कि जैसे राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घोषणा की और हमारे घोषणापत्र में वादा किया गया है, इस क्रांतिकारी योजना में इलाज की राशि 25 रुपये लाख से बढ़ा कर 50 लाख रुपये कर दी गई है।
राहुल गांधी ने कहा कि राजस्थान के गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों का बड़े से बड़ा और महंगे से महंगा इलाज, राज्य सरकार की ज़िम्मेदारी है। कांग्रेस फिर से, सदा चिरंजीवी राजस्थान!