Rajasthan Cabinet Expansion: राजस्थान में शनिवार को सीएम भजनलाल शर्मा की सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया है। जिसमें किरोड़ी लाल मीना, राज्यवर्धन सिंह राठौर और गजेंद्र सिंह खींवसर ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली है। बाबू लाल खराड़ी ने भी कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली है।
Rajasthan Cabinet Expansion: राजस्थान में शनिवार को सीएम भजनलाल शर्मा की सरकार के मंत्रिमंडल (Rajasthan Cabinet Expansion) का विस्तार हो गया है। जिसमें किरोड़ी लाल मीना, राज्यवर्धन सिंह राठौर, गजेंद्र सिंह खींवसर और बाबू लाल खराड़ी ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली है। इससे पहले आज सुबह सीएम भजनलाल शर्मा ने राजभवन जाकर राज्यपाल से मुलाकात की थी।
राजस्थान में सीएम भजनलाल शर्मा की सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार में किरोड़ी लाल मीना, राज्यवर्धन सिंह राठौर और गजेंद्र सिंह खींवसर ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली। बाबू लाल खराड़ी, मदन दिलावर, जोगाराम पटेल और सुरेश सिंह रावत ने भी शनिवार को राजस्थान के कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली है। कैबिनेट में अविनाश गहलोत और जोराराम कुमावत को भी जगह मिली है। उदयपुर संभाग के प्रतापगढ़ जिले के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री नंदलाल मीणा के बेटे हेमंत मीणा ने मंत्रीपद की शपथ ली।
कन्हैया लाल चौधरी और सुमित गोदारा ने भी कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली है। इसके अलावा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में संजय शर्मा, गौतम कुमार, झाबरा सिंह खर्रा, सुरेंद्र पाल सिंह और हीरा लाल नागर ने शपथ ली है। ओटा राम देवासी, डॉ. मंजु वाघमार, विजय सिंह चौधही और केके बिश्नोई ने भी राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली है।
बता दें कि राजस्थान विधानसभा चुनाव 3 दिसंबर को घोषित किए गए थे, जिसमें भाजपा की सत्ता में पांच साल की वापसी की थी। भाजपा ने राजस्थान में 115 सीटों पर जीत हासिल की है जबकि कांग्रेस को 69 सीटें मिलीं। जिसके बाद भजन लाल शर्मा ने 15 दिसंबर को पद एवं गोपनीयता की शपथ ली थी। वहीं, सीएम और डिप्टी सीएम की शपथ के बाद अब मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ है।