उन्होंने कहा कि लगता है इस बार लोग मुझे वापस रिपीट करके बताएंगे, सब नेता, कार्यकर्ता धैर्य रखो, मौके मिलेंगे, दोबारा जीतकर आएं उस अनुसार मैं अपनी इंपॉर्टेंट भूमिका रख रहा हूं। अशोक गहलोत के इस बयान के बाद साफ हो गया है कि वो मुख्यमंत्री पद पर ही रहेंगे। सीएम के चेहरे को लेकर कोई बदलाव नहीं होगा। गहलोत ने विधानसभा चुनाव के लिए भी संदेश दे दिया है कि लगता है लोग मुझे वापस रिपीट करके बताएंगे।
Rajasthan News: राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के दिग्गज नेता व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Sachin Pilot) के बीच सब ठीक हो गया है। सोमवार को कांग्रेस हाईकमान के साथ हुई बैठक के बाद ये बातें कहीं जा रहीं हैं। इसके साथ ही राजस्थान में दोबारा कांग्रेस की वापसी का दावा कर रहे हैं। इस बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) ने बड़ा सियासी संदेश दिया है।
उन्होंने कहा कि लगता है इस बार लोग मुझे वापस रिपीट करके बताएंगे, सब नेता, कार्यकर्ता धैर्य रखो, मौके मिलेंगे, दोबारा जीतकर आएं उस अनुसार मैं अपनी इंपॉर्टेंट भूमिका रख रहा हूं। अशोक गहलोत के इस बयान के बाद साफ हो गया है कि वो मुख्यमंत्री पद पर ही रहेंगे। सीएम के चेहरे को लेकर कोई बदलाव नहीं होगा। गहलोत ने विधानसभा चुनाव के लिए भी संदेश दे दिया है कि लगता है लोग मुझे वापस रिपीट करके बताएंगे।
यह सचिन पायलट (Sachin Pilot) और उनके खेमे के साथ प्रदेश की जनता के लिए बड़ा मैसेज माना जा रहा है। सीएम अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) को राजनीति का जादूगर इसीलिए कहते हैं कि वो एक तीर से कई निशाना अपने बयानों से साध लेते हैं। बिना कहे वो बहुत कुछ कह जाते हैं, इसे ही मैसेज की पॉलिटिक्स कहा जाता है। जो राजस्थान में कांग्रेसी और गहलोत समर्थक अच्छे से समझते हैं।