राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (Rajasthan Staff Selection Board) की ओर से 297 पदों पर आवेदन की आखरी तारीख को 3 दिन तक बढ़ा दिया है। ऐसे में अब बोर्ड द्वारा 197 पदों पर मोटर वाहन उपनिरीक्षक (Motor Vehicle Sub Inspector on 197 Posts) और 76 पदों पर APRO की भर्ती के लिए अभ्यर्थी 3 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
Rajasthan Staff Selection Board Recruitment 2021: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (Rajasthan Staff Selection Board) की ओर से 297 पदों पर आवेदन की आखरी तारीख को 3 दिन तक बढ़ा दिया है। ऐसे में अब बोर्ड द्वारा 197 पदों पर मोटर वाहन उपनिरीक्षक (Motor Vehicle Sub Inspector on 197 Posts) और 76 पदों पर APRO की भर्ती के लिए अभ्यर्थी 3 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
आपको बता दें, इन परीक्षाओं के लिए अभ्यर्थी अपने ऑनलाइन आवेदन में संशोधन 10 जनवरी तक निर्धारित शुल्क जमा करवाकर कर सकते हैं। इसके बाद फरवरी में लिखित परीक्षा के माध्यम से अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
मोटर वाहन उपनिरीक्षक के लिए दसवीं पास अभ्यर्थी 3 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। मोटर वाहन उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा 12 फरवरी 2022 को होगी। तीन चरण में कुल 400 नंबर के लिए परीक्षा होगी। इसमें मेरिट के आधार पर चयन किया जाएगा।
मोटर वाहन उप निरीक्षक पद पर सीधी भर्ती के लिए उम्मीदवार की फिजिकल फिटनेस भी काफी जरूरी है। अभ्यर्थी की ऊंचाई 168 सेंटीमीटर होनी चाहिए, जबकि सीना बिना फुलाए 81 सेंटीमीटर और फुलाने पर 86 सेंटीमीटर से कम नहीं होना चाहिए।
राजस्थान सरकार द्वारा लागू सातवें वेतनमान के अनुसार मोटर वाहन उप निरीक्षक को पे-मैट्रिक्स लेवल 10 के आधार पर सैलरी दी जाएगी। हालांकि प्रोबेशन पीरियड के दौरान सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सैलरी दी जाएगी।
मोटर वाहन उप निरीक्षक भर्ती 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन 31 दिसंबर 2021 तक किए जा सकेंगे। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। मोटर वाहन उप निरीक्षक भर्ती 2021 की लिखित परीक्षा 12 फरवरी 2022 को प्रस्तावित है।
राजस्थान में 9 साल के लंबे इंतजार के बाद राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने सहायक जनसंपर्क अधिकारी (APRO) के पद पर भर्ती निकाली है। प्रदेशभर में 76 सहायक जनसंपर्क अधिकारी के पद पर भर्ती होगी। 18 से 40 साल तक की उम्र के अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले राजस्थान में साल 2012 में सहायक जनसंपर्क अधिकारी (APRO) के 34 पदों पर भर्ती निकली थी।
राजस्थान सरकार द्वारा लागू सातवें वेतनमान के अनुसार सहायक जनसंपर्क अधिकारी को पे-मैट्रिक्स लेवल 10 (33,800) के आधार पर सैलरी दी जाएगी। हालांकि प्रोबेशन पीरियड के दौरान सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सैलरी दी जाएगी।
सहायक जनसंपर्क अधिकारी भर्ती 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन3 जनवरी तक किए जा सकेंगे। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। सहायक जनसंपर्क अधिकारी भर्ती 2021 की लिखित परीक्षा 13 फरवरी 2022 को होना प्रस्तावित है।
परीक्षा शुल्क
सहायक जनसंपर्क अधिकारी के पद पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को ई-मित्र किओस्क या जन सुविधा पोर्टल का उपयोग करना होगा। अभ्यर्थियों को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की अधिकृत वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in खोलकर रिक्रूटमेंट पर क्लिक करना होगा। इसके बाद SSO ID के जरिये लॉग-इन करके आवेदन भरना होगा। ऐसे में अगर किसी अभ्यर्थी की SSO ID नहीं है, तो आवेदन से पहले उन्हें SSO ID बनानी होगी।