HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Rajouri Encounter : सर्च ऑपरेशन के दौरान IED ब्लास्ट, 2 जवान शहीद और 4 घायल

Rajouri Encounter : सर्च ऑपरेशन के दौरान IED ब्लास्ट, 2 जवान शहीद और 4 घायल

Rajouri Encounter : जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबल लगातार आतंकियों के सफाए में जुटे हुए हैं। इसके लिए समय-समय पर ऑपरेशन भी चलाए जाते हैं। ऐसा ही एक ऑपरेशन राजौरी में चलाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक यहां 2-3 आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी जिसके बाद तलाश अभियान के दौरान मुठभेड़ शुरू हो गई हालांकि अब इस मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए हैं। इनमें एक सेना का अधिकारी भी शामिल है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Rajouri Encounter : जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबल लगातार आतंकियों के सफाए में जुटे हुए हैं। इसके लिए समय-समय पर ऑपरेशन भी चलाए जाते हैं। ऐसा ही एक ऑपरेशन राजौरी में चलाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक यहां 2-3 आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी जिसके बाद तलाश अभियान के दौरान मुठभेड़ शुरू हो गई हालांकि अब इस मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए हैं। इनमें एक सेना का अधिकारी भी शामिल है।

पढ़ें :- Marburg Outbreak : कोरोना के बाद अब नए वायरस मंकीपॉक्स का 'आतंक' 88 फीसदी संक्रमितों की हो जाती है मौत

राजौरी में इंटरनेट सेवा बंद

जम्मू-कश्मीर में तीन दिनों में ये तीसरी मुठभेड़ है।  जानकारी के मुताबिक ये मुठभेड़ राजौरी के कांदी इलाके में हो रही है जिसमें दो तीन आतंकियों को घेर लिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक इसमें 2 जवान शहीद हो गए हैं जबकि 4 घायल हो गए हैं। घायलों को हेलीकॉप्टर से उधमपुर के कमांड अस्पताल (Command Hospital, Udhampur) ले जाया गया है। इस दौरान कई आतंकियों के मारे जाने की खबर भी सामने आ रही हैं। फिलहाल राजौरी में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है।

IED ब्लास्ट में शहीद हुए जवान

बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों के सर्च ऑपरेशन (Search Operation) के दौरान अचानक आईईडी ब्लास्ट (IED Blast) हुआ जिसके बाद 2 जवान शहीद हो गए। जानकारी के मुताबिक भारतीय सेना (Indian Army) और सीआरपीएफ (CRF) ने सूचना के आधार पर तलाश अभियान शुरू किया था। जैसे ही सुरक्षाबल आतंकियों के करीब पहुंचे, आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई।

पढ़ें :- IND vs BAN 2nd Test Day 4: मोमिनुल हक ने जड़ा टेस्ट करियर का 13वां शतक; लंच ब्रेक तक बांग्लादेश का स्कोर- 205/6

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...