कोरोना मरीज अब एंबुलेंस के अभाव में दम नहीं तोड़ेंगे। कोरोना मरीजों को तुरंत एंबुलेंस मिले इसके लिए आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह की पत्नी अनीता सिंह ने बुधवार को बड़ी पहल शुरू की है। इसके तहत उन्होंने दिल्ली में कोरोना मरीजों की मदद के लिए ऑटो एंबुलेंस सेवा शुरू की है।
नई दिल्ली। कोरोना मरीज अब एंबुलेंस के अभाव में दम नहीं तोड़ेंगे। कोरोना मरीजों को तुरंत एंबुलेंस मिले इसके लिए आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह की पत्नी अनीता सिंह ने बुधवार को बड़ी पहल शुरू की है। इसके तहत उन्होंने दिल्ली में कोरोना मरीजों की मदद के लिए ऑटो एंबुलेंस सेवा शुरू की है। यह ऑटो एंबुलेंस अब कोरोना मरीजों को तुरंत नजदीकी हॉस्पिटल पहुंचाने में मदद करेगा।
* @tycia_1
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) May 4, 2021
बता दें कि इस ऑटो एंबुलेंस में ऑक्सीजन सिलेंडर भी रहता है। ऑटो चालक PPE किट के साथ सर्विस देता है और जरूरत पड़ने पर तत्काल अस्पताल भी पहुंचाने में मदद करता है। यह जानकारी आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी है सांसद संजय सिंह ने दी है। संजय सिंह ने कहा कि इस मुश्किल वक्त में मदद का हाथ बढ़ायें, टैसिया संस्था और दिल्ली के ऑटो वाले भाइयों की सेवा को नमन, दिल्ली को Oxygen cylinder, Oxygen plant, oxygen concentrator की ज़रूरत है आपसे जो भी मदद हो सके आगे आइये।