1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Rajya Sabha : राष्ट्रपति ने राज्यसभा के लिए 4 लोगों को किया मनोनीत, मीनाक्षी जैन सहित इन दिग्गजों का नाम शामिल

Rajya Sabha : राष्ट्रपति ने राज्यसभा के लिए 4 लोगों को किया मनोनीत, मीनाक्षी जैन सहित इन दिग्गजों का नाम शामिल

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू  ने राज्य सभा के लिए चार लोगों को मनोनीत किया है। इसमें भारत के पूर्व विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ,  इतिहासकार एवं शिक्षाविद् मीनाक्षी जैन सरकारी वकील उज्ज्वल देवराव निकम, केरल के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता और शिक्षाविद् सी. सदानंदन मास्टर, इन सभी का नाम शामिल किया गया है। ये लोग नामांकन पूर्व में नामित सदस्यों की सेवानिवृत्ति के कारण खाली सीटों को मद्देनजर किए गए हैं।राष्ट्रपति  ने संविधान के अनुच्छेद 80(1)(क) के खंड (3) द्वारा उन्हें दी गई शक्तियों के अंतर्गत इन लोगों को राज्यसभा के लिए चुना है।  

By Aakansha Upadhyay 
Updated Date

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू  ने राज्य सभा के लिए चार लोगों को मनोनीत किया है। इसमें भारत के पूर्व विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ,  इतिहासकार एवं शिक्षाविद् मीनाक्षी जैन सरकारी वकील उज्ज्वल देवराव निकम, केरल के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता और शिक्षाविद् सी. सदानंदन मास्टर, इन सभी का नाम शामिल किया गया है। ये लोग  नामांकन पूर्व में नामित सदस्यों की सेवानिवृत्ति के कारण खाली सीटों को मद्देनजर किए गए हैं।राष्ट्रपति  ने संविधान के अनुच्छेद 80(1)(क) के खंड (3) द्वारा उन्हें दी गई शक्तियों के अंतर्गत इन लोगों को राज्यसभा के लिए चुना है। भारत के राष्ट्रपति राज्यसभा के लिए 12 व्यक्तियों को मनोनीत कर सकते हैं। ये लोग कला, साहित्य और लोक सेवा के  क्षेत्रों में अपनी  कदम बढ़ाने के लिए जाने जाते हैं ।

पढ़ें :- शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने हुमायूं कबीर को दी चेतावनी, बोले- बाबर के नाम पर मस्जिद बनाई तो उसका भी वही हाल होगा

गृह मंत्रालय  ने दिया जानकारी

बता दें इसकी जानकारी गृह मंत्रालय ने एक अधिसूचना के माध्यम से यह घोषणा की। ये नामांकन पिछले मनोनीत सदस्यों की सेवानिवृत्ति से उत्पन्न रिक्त स्थान  को भरते हैं और इन्हें कानून, कूटनीति, समाज सेवा और ऐतिहासिक जैसे  क्षेत्र में महत्वपूर्ण राष्ट्रीय योगदान के लिए सरकार की स्वीकृति के रूप में देखा जाता है।

पीएम मोदी ने सभी सदस्यों  को दी बधाई

 सभी मोनोनीत सदस्यों  को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  बधाई दिया है। पीएम ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा उज्ज्वल निकम का विधि क्षेत्र और हमारे संविधान के प्रति समर्पण अनुकरणीय है। वे न केवल एक सफल वकील रहे हैं, बल्कि महत्वपूर्ण मामलों में न्याय दिलाने में भी अग्रणी रहे हैं। अपने संपूर्ण कानूनी जीवन के दौरान, उन्होंने हमेशा संवैधानिक मूल्यों को मज़बूत करने और आम नागरिकों के साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार सुनिश्चित करने के लिए काम किया है। यह अत्यंत प्रसन्नता की बात है कि भारत के राष्ट्रपति ने उन्हें राज्यसभा के लिए मनोनीत किया है। उनके संसदीय कार्यकाल के लिए मेरी सुभकामनाए ।

पढ़ें :- अयोध्या में बिना मुआवजा किसानों की भूमि अधिग्रहण की शिकायत नितिन गडकरी तक पहुंची, मंत्री ने सपा सांसद अवधेश प्रसाद को दिया जांच का आश्वासन

 

पढ़ें :- भारत दौरे पर आए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पर की अगवानी, एक ही कार में हुए रवाना
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...