HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. रक्षाबंधन 2021: रक्षाबंधन की थाली में रखें ये पूजन सामाग्री , जाने राखी बांधने का मंत्र

रक्षाबंधन 2021: रक्षाबंधन की थाली में रखें ये पूजन सामाग्री , जाने राखी बांधने का मंत्र

रक्षाबंधन का त्योहार (festival of rakshabandhan) पूरे देश में बहुत ही उत्साह के मनाया जाता है। इस पवित्र दिन बहनें भाई को रक्षा सूत्र के रूप में राखी बांधतीं है। भाई उनकी ताउम्र रक्षा करने का वचन देता है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

रक्षाबंधन 2021: रक्षाबंधन का त्योहार (festival of rakshabandhan) पूरे देश में बहुत ही उत्साह के मनाया जाता है। इस पवित्र दिन बहनें भाई को रक्षा सूत्र के रूप में राखी बांधतीं है। भाई उनकी ताउम्र रक्षा करने का वचन देता है। श्रावणी पूर्णिमा की तिथि को रक्षाबंधन का त्योहार पूरे देश में मनाया जाता है। इस साल भाई-बहन का त्यौहार रक्षाबंधन 22 अगस्त, रविवार (Raksha Bandhan 2021) के दिन मनाया जाएगा। इस बार रक्षाबंधन का त्योहार भद्रा से मुक्त रहेगा। इस बार रक्षाबंधन पर्व लोगों के लिए बड़ा खास रहेगा क्योंकि 474 साल बाद गजकेसरी योग बन रहा है।

पढ़ें :- Diwali Pujan Shubh Muhurat: जानिए कब है लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त? इस तरह करें पूजा-अर्चना

रक्षा बांधने के लिए आरती की थाली का इस दिन विशेष महत्व है।रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) को स्पेशल बनाने के लिए आप राखी की थाली को स्पेशल तरीके से सजाएं। उसके लिए थाली में यहां दी गई सामग्री को रखें और राखी बांधने की पूजा-विधि को भी अपनाएं।

राखी थाली में रखें ये सामग्री
रोली, कुमकुम, अक्षत (साबुत चावल), पीली सरसों के बीज, दीपक, राखी, नारियल, मिठाई और भाई के लिए कपड़े या रूमाल रखें।

 मंत्र का उच्‍चारण करना चाहिए 

ॐ येन बद्धो बली राजा दानवेन्द्रो महाबलः।
तेन त्वामपि बध्नामि रक्षे मा चल मा चल।।

पढ़ें :- 31 अक्टूबर 2024 का राशिफल: इन रशियों पर दीवाली के दिन बरसेगी कृपा, पूरे होंगे सभी बिगड़े काम

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...