HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Ramlala Pran Pratishtha Anniversary: प्रतिष्ठा द्वादशी पर CM योगी पहुंचे अयोध्या, मंदिर में की भगवान रामलला की महाआरती

Ramlala Pran Pratishtha Anniversary: प्रतिष्ठा द्वादशी पर CM योगी पहुंचे अयोध्या, मंदिर में की भगवान रामलला की महाआरती

Ramlala Pran Pratishtha Anniversary: अयोध्या में आज यानी 11 जनवरी से भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का वार्षिकोत्सव यानी प्रतिष्ठा द्वादशी शुरू हो गया है। इस मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ रामलला के दरबार में पहुंचे हैं। जहां पर सीएम योगी ने रामलला के चरणों में मत्‍था टेका और महाआरती भी की। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Ramlala Pran Pratishtha Anniversary: अयोध्या में आज यानी 11 जनवरी से भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का वार्षिकोत्सव (Ramlala Pran Pratishtha Anniversary) यानी प्रतिष्ठा द्वादशी शुरू हो गया है। इस मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) रामलला के दरबार में पहुंचे हैं। जहां पर सीएम योगी ने रामलला के चरणों में मत्‍था टेका और महाआरती भी की।

पढ़ें :- श्रीराम जन्मभूमि का यह भव्य मंदिर सनातन धर्म के सभी स्थलों के लिए प्रेरणा का एक नया केंद्रबिंदु बनने वाला है : सीएम योगी

प्रतिष्ठा द्वादशी के पहले दिन रामलला के मंदिर के पुजारियों ने भगवान का पंचामृत से महा अभ‍िषेक क‍िया। इस अवसर पर रामलला का दूध, दही, घी, शहद, शक्कर से अभिषेक किया गया। फिर उन्हें गंगाजल से नहलाया गया। इसके बाद रामलला का श्रृंगार किया गया। उन्‍हें सोने और चांदी के तारों से बुने गए वस्‍त्र पहनाए गए हैं। भगवान की पगड़ी में हीरा जड़ा है। अब रामलला को भोग लगाया गया है।

पढ़ें :- Milkipur by-election: अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव की तारीख का एलान, 5 फरवरी को होगी वोटिंग, 8 को आएंगे नतीजे

बता दें कि प्रतिष्ठा द्वादशी के तीन दिवसीय आयोजन में अंगद टीला पर रामचरितमानस का पाठ, रामायण प्रवचन, श्रीराम जन्म कथा और सांस्कृतिक संध्या आयोजित की जाएगी। आमंत्रित अतिथियों को राम मंदिर परिसर में रंग महल बैरियर स्थित गेट संख्या-दो से प्रवेश दिया जाएगा। इस मौके दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, उत्‍तराखंड, महाराष्‍ट्र समेत कई राज्यों से भक्‍त दर्शन करने पहुंच रहे हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...