भाजपा के पूर्व सांसद (Former BJP MP) और रामजन्मभूमि आंदोलन (Ramjanmabhoomi Movement) से जुड़े रामविलास वेदांती (Ramvilas Vedanti) ने रविवार को सपा प्रमुख , यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री व विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि हिंदुओं को आपस में लड़ाने की अंतरराष्ट्रीय साजिश (International Conspiracy)के तहत आतंकवादियों ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को खरीद लिया है।
नई दिल्ली। भाजपा के पूर्व सांसद (Former BJP MP) और रामजन्मभूमि आंदोलन (Ramjanmabhoomi Movement) से जुड़े रामविलास वेदांती (Ramvilas Vedanti) ने रविवार को सपा प्रमुख , यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री व विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि हिंदुओं को आपस में लड़ाने की अंतरराष्ट्रीय साजिश (International Conspiracy)के तहत आतंकवादियों ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को खरीद लिया है। रामचरितमानस पर टिप्पणी (Ramcharitmanas Controversy) को लेकर उपजे विवाद पर भी बोले कि इसके पीछे अंतरराष्ट्रीय षड्यंत्र (International Conspiracy) है। इसके लिए भी आतंकवादियों द्वारा फंडिंग (Terrorists Funded) की गई है।
मड़िया महादेव मंदिर (Madiya Mahadev Temple) में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व सांसद बोले कि मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति (Muslim Appeasement Politics) में विफल होने के बाद अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) , सोनिया गांधी, राहुल गांधी, चिदंबरम, कपिल सिब्बल, केजरीवाल, संजय सिंह ने एक मीटिंग कर हिंदुओं को आपस में लड़ाने के लिए धार्मिक आस्था को समाप्त करने की साजिश रची है। रामचरितमानस और गोस्वामी तुलसीदास पर कीचड़ उछालने में अंतरराष्ट्रीय हिन्दू विरोधी गिरोह (International Anti Hindu Gang)का हाथ है, इस गिरोह में सपा, बसपा, कांग्रेस व आप के लोग शामिल हैं।
वेदांती बोले कि धार्मिक भावनाओं को आहत करने वालों के लिए कड़ा कानून बनना चाहिए। सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (SP leader Swami Prasad Maurya) को अब लखनऊ में नहीं बल्कि, तिहाड़ या नैनी जेल में होना चाहिए। इस दौरान उन्होंने मड़िया मंदिर (Madiya Mahadev Temple) के सौंदर्यीकरण की भी मांग की। कहा कि वह प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री से चर्चा करेंगे।