HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. एनिमल को लेकर रणबीर कपूर की आई पहली प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा?

एनिमल को लेकर रणबीर कपूर की आई पहली प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा?

बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीत लेते हैं। हाल के दिनों में इनकी फिल्म एनिमल रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तो अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन दर्शकों के एक बड़े तबके को पसंद नहीं आई थी। बॉलीवुड के भी कई सेलेब्स इसकी बुराई कर चुके हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीत लेते हैं। हाल के दिनों में इनकी फिल्म एनिमल रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तो अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन दर्शकों के एक बड़े तबके को पसंद नहीं आई थी। बॉलीवुड के भी कई सेलेब्स इसकी बुराई कर चुके हैं। दरअसल, इस फिल्म में दिखाई गई हिंसा और जैसे इस फिल्म में महिलाओं को गया उसपर नाराजगी जताई थी। वहीं, अब इसको लेकर रणबीर कपूर ने अपनी राय रखी है।

पढ़ें :- Raj Kapoor Film Festival : सैफ अली खान व रणबीर कपूर से हुई बहस? गुस्से में दिखे छोटे नवाब, वीडियो वायरल

मीडिया रिपोर्ट की माने तो रणबीर कपूर ने कहा कि, एनिमल को सफलता जरूर मिली, लेकिन जब मुझे फिल्म ऑफर हुई थी और पहली बार मैनें कहानी सुनी थी तो मैं बहुत डर गया था। मुझे लगा था कि ऑडियंस शायद मुझे इस रोल में अपनाएगी नहीं। रणबीर ने कहा, जब फिल्म रिलीज हुई तो अच्छी कमाई करने के बाद भी एक बड़ी ऑडियंस जिन्हें ये फिल्म मिसोजेनिस्ट लगी, कुछ वजहों से गलत लगी।

उन्होंने आगे कहा कि, फिल्म का मकसद लोगों का मनोरंजन करना था, लेकिन फिल्म को गलत समझा गया। इस चीज में सोशल मीडिया ने कहर बरपाया। उन्हें कुछ बात करने के लिए चाहिए था इसलिए उन्होंने ये दावा करना शुरू कर दिया कि यह एक मिसोजेनिस्ट फिल्म है। उन्होंने कहा कि ऐसे में होता ये है, “आप जो हार्ड वर्क करते हो… मुझे पता है डायरेक्टर ने कबीर सिंह भी बनाई थी, उसे भी इन्हीं सबका सामना करना पड़ा था, हार्ड वर्क नहीं दिखता। क्योंकि इसको (फिल्म) टैग मिल जाता है, जो कि सच नहीं होता है, और धारणा फिल्म के साथ रह जाती है।

 

 

पढ़ें :- PM नरेंद्र मोदी ने गर्मजोशी से किया कपूर फैमिली का स्वागत, तस्वीर हुई वायरल

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...