एक्टर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) ने 29 नवंबर को अपनी गर्लफ्रेंड लिन लैशराम (Lin Laishram) संग शादी रचाई है. वहीं, अब कपल ने अपने फैमिली और फ्रेंडस् के लिए एक ग्रैंड रिसेप्शन होस्ट किया है.
Randeep-Lin Wedding Grand Reception: एक्टर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) ने 29 नवंबर को अपनी गर्लफ्रेंड लिन लैशराम (Lin Laishram) संग शादी रचाई है. वहीं, अब कपल ने अपने फैमिली और फ्रेंडस् के लिए एक ग्रैंड रिसेप्शन होस्ट किया है.
आपको बता दें, रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) ने मुंबई में अपना वेडिंग रिसेप्शन होस्ट (wedding reception host) किया, जिसकी कुछ तस्वीरें एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं. इसके कैप्शन में रणदीप ने लिखा- ‘मैं से हम हो गए.’
अपनी शादी की तरह ही कपल अपने रिसेप्शन में भी काफी ट्रेडिशनल अंदाज में नजर आया. इस दौरान रणदीप ने गोल्डन और व्हाइट शेरवानी (white sherwani) पहनी हुई थी. तो वहीं, उनकी दुल्हन लिन गोल्डन साड़ी में अप्सरा से लग रही थीं.
View this post on Instagram
पढ़ें :- Randeep Hooda- Lin ताड़ोबा-अंधरी टाइगर रिजर्व में छुट्टियां मनाती आई नजर, वायरल हुई तस्वीरें
इस दौरान कपल माथे पर तिलक लगाए भी नजर आया. दोनों का ये लुक भी शादी की तरह ही काफी डिफरेंट था.
Instagram पर यह पोस्ट देखें
पढ़ें :- Lata Dinanath Mangeshkar Award: लता दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड से नवाजे गए रणदीप हुड्डा
रणदीप और लिन की इस फोटो में एक दोनों स्टेज पर खड़े नजर आ रहे हैं. वहीं, उनके साथ एक खास लेडी उनके लिए कुछ स्पेशल बातें कहती नजर आ रही है. बता दें कि, रणदीप की पत्नी लिन मणिपुर की रहने वाली हैं.
View this post on Instagram
रणदीप ने लिन के घर जाकर ही शादी की और वहां के ट्रेडिशन मैतई में अपनी शादी की रस्में निभाईं. कपल की शादी की ये सादगी और लिन का अपने पति के लिए दिखाया गया सम्मान फैंस को काफी पसंद आया है.