आज से महापर्व छठ पूजा की शुरुआत हो चुकी है. यह पर्व 4 दिनों तक चलता है. आज इसका पावन पर्व का पहला दिन है, जिसे नहाय खाय कहा जाता है. वहीं भोजपूरी एक्ट्रेस रानी चैटर्जी ने भी छठ की पूजा (Chhath puja) की है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसकी झलक भी दिखाई है, जहां वह पूरे हर्षोल्लास के साथ इस महापर्व को सेलिब्रेट कर रही हैं.
Chhath Puja Special: आज से महापर्व छठ पूजा की शुरुआत हो चुकी है. यह पर्व 4 दिनों तक चलता है. आज इसका पावन पर्व का पहला दिन है, जिसे नहाय खाय कहा जाता है. वहीं भोजपूरी एक्ट्रेस रानी चैटर्जी (Rani Chatterjee) ने भी छठ की पूजा (Chhath puja) की है.
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसकी झलक भी दिखाई है, जहां वह पूरे हर्षोल्लास के साथ इस महापर्व को सेलिब्रेट कर रही हैं. इस तस्वीरों में भोजपूरी स्टार ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही है. मांग भर सिंदूर, पीले रंग की साड़ी और भर-भर हाथ चूड़ियों में रानी चैटर्जी का लुक बेहद शानदार लग रहा है.
View this post on Instagram
पढ़ें :- Sonal Chauhan ने ग्लैमरस अवतार में फैंस के उड़ाए होश, देखें तस्वीरें
रानी चैटर्जी (Rani Chatterjee) हर साल इस पावन पर्व को बड़े धूमधाम से मनाती हैं. सोलह श्रृंगार कर वह छठ की पूजा करती हैं. वहीं उनके इस पोस्ट पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. हर कोई उन्हें छठ की ढेर सारी बधाइयां दे रहा है. वहीं फैंस रानी चैटर्जी के इस ट्रेडिशनल लुक की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं.
View this post on Instagram
वहीं इससे पहले भी रानी चटर्जी ने अपनी एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें उनके हाथ में पूजा-प्रसाद सामग्री थी. इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था कि ‘बस दो दिन बाद छठ पूजा आ रहा है.’