1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Ravindra Jadeja : गेंद के बाद जड़ेजा ने बल्ले से भी किया कमाल; भारत ने बनायी 175 रनों की बढ़त, दूसरे दिन का खेल खत्म

Ravindra Jadeja : गेंद के बाद जड़ेजा ने बल्ले से भी किया कमाल; भारत ने बनायी 175 रनों की बढ़त, दूसरे दिन का खेल खत्म

IND vs ENG Test Day 2 : हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारत मजबूत स्थिति में नजर आ रहा है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने पहली पारी में इंग्लैंड के खिलाफ 175 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। वहीं, रवीन्द्र जड़ेजा (Ravindra Jadeja) 81 और अक्षर पटेल (Axar Patel) 35 रन बनाकर नाबाद लौटे हैं। 

By Abhimanyu 
Updated Date

IND vs ENG Test Day 2 : हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारत मजबूत स्थिति में नजर आ रहा है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने पहली पारी में इंग्लैंड के खिलाफ 175 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। वहीं, रवीन्द्र जड़ेजा (Ravindra Jadeja) 81 और अक्षर पटेल (Axar Patel) 35 रन बनाकर नाबाद लौटे हैं।

पढ़ें :- India World Cup Team : संजय मांजरेकर ने चुनी वर्ल्ड कप टीम; कोहली-हार्दिक समेत कई धुरंधरों का नाम गायब

हैदराबाद टेस्ट के दूसरे दिन भारत की शुरुआत खराब रही। दूसरे दिन के पहले ही ओवर में जो रूट ने यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को आउट कर दिया। जायसवाल 80 रन बनाकर पवेलियन लौटे। जब वह आउट हुए उस वक्त भारत का स्कोर 123 रन था। इसके बाद शुबमन गिल ने केएल राहुल के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। हालांकि, भारत 159 रन के स्कोर पर तीसरा झटका लगा। गिल 23 रन बनाकर टॉम हार्टले का शिकार बने।

इस मैच में श्रेयस अय्यर 35 रन बनाकर आउट हुए, जबकि केएल राहुल (KL Rahul) बड़ा शॉट मारने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे। लेकिन उन्होंने 86 रन की शानदार पारी खेली। इसके बाद श्रीकर भरत 41 बनाकर एलबीडबल्यू हुए और रविचंद्रन अश्विन रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। हालांकि, रवीन्द्र जड़ेजा ने अक्षर पटेल के साथ मिलकर भारत के स्कोर को 400 के पार पहुंचाया। इस पारी में इंग्लैंड की ओर से टॉम हार्टले और जो रूट को दो-दो विकेट मिले हैं, जबकि जैक लीच और रेहान अहमद को एक-एक विकेट मिला है।

दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 7 विकेट के नुकसान पर 421 रन बना लिया है। रवीन्द्र जड़ेजा 81 और अक्षर पटेल 35 बनाकर पवेलियन लौटे हैं।

पहले दिन का खेल

पढ़ें :- KL Rahul Broke Dhoni's Record : केएल राहुल ने एक बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम, धोनी-कार्तिक समेत कई दिग्गज पीछे छूटे

हैदराबाद टेस्ट में इंग्लैंड की टीम की कप्तानी बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। हालांकि, इंग्लैंड की पूरी टीम 64.3 ओवर में 246 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गयी है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम को जैक क्रॉली और बेन डकेट की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत दी, दोनों ने पहले विकेट लिए 55 रन जोड़े। लेकिन स्पिन गेंदबाजी के शुरू होते ही इंग्लैंड बल्लेबाज परेशानियों में दिखे। इंग्लैंड की ओर से कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया। स्टोक्स 70 रन बनाकर आउट हुए। इस पारी में भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और रवीन्द्र जड़ेजा (Ravindra Jadeja) ने 3-3 विकेट झटके। जबकि जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल को 2-2 विकेट मिले।

इंग्लैंड की पारी सिमटने के बाद भारत को यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की सलामी जोड़ी ने तेज शुरुआत दिलाई। इस दौरान यशस्वी ने महज 47 गेंद में ही अर्धशतक पूरा किया। लेकिन रोहित शर्मा बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में लीच का शिकार बने। भारत को 80 के स्कोर पर पहला झटका लगा। रोहित ने 24 रन की पारी खेली। इसके बाद यशस्वी ने शुबमन गिल के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट के नुकसान पर 119 रन बनाए। यशस्वी 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से 70 गेंद में 76 रन बनाकर नाबाद रहे। दूसरी तरफ गिल 43 गेंदों में 14 रन बनाकर नाबाद पवेलियन वापस लौटे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...