HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. RBI MPC Announcement : आरबीआई गवर्नर ने रेपो रेट का किया एलान, 6.5 फीसदी दर रखा बरकरार

RBI MPC Announcement : आरबीआई गवर्नर ने रेपो रेट का किया एलान, 6.5 फीसदी दर रखा बरकरार

रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास (RBI Governor Shaktikanta Das) ने मौद्रिक नीति समिति (Monetary Policy Committee) की बैठक के बाद कहा कि सभी प्रासंगिक पहलुओं पर विस्तृत विचार-विमर्श के बाद मौद्रिक नीति समिति (Monetary Policy Committee)  ने सर्वसम्मति से रेपो दर को 6.5 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखने का फैसला किया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

RBI MPC Announcement : आरबीआई (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (Monetary Policy Committee) ने त्यौहारों के पहले एक बार फिर लोगों को बड़ा तोहफा दिया है। लगातार चौथी बार रेपो रेट को 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा गया है। रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास (RBI Governor Shaktikanta Das) ने मौद्रिक नीति समिति (Monetary Policy Committee) की बैठक के बाद कहा कि सभी प्रासंगिक पहलुओं पर विस्तृत विचार-विमर्श के बाद मौद्रिक नीति समिति (Monetary Policy Committee)  ने सर्वसम्मति से रेपो दर को 6.5 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखने का फैसला किया है। इस दौरान आरबीआई गवर्नर (RBI Governor) ने जीडीपी (GDP) के अनुमानों में भी कोई बदलाव नहीं किया है।

पढ़ें :- NSO : वित्तीय वर्ष 2024-25 में भारत की विकास दर 6.4 प्रतिशत रहने का अनुमान,पिछली बार की तुलना में हुई बड़ी कटौती

एमपीसी के सभी सदस्य दरों को स्थिर रखने के पक्ष में रहे

पढ़ें :- Forex Reserve : देश का विदेशी मुद्रा भंडार 4.112 अरब डॉलर घटा, RBI ने जारी किया आंकड़ा

आरबीआई गवर्नर (RBI Governor) ने कहा है कि सितंबर महीने में महंगाई में कमी आने की उम्मीद है। आरबीआई गवर्नर (RBI Governor) ने कहा कि रेपो रेट में बढ़ोतरी का असर अर्थव्यवस्था पर दिख रहा है। आरबीआई गवर्नर (RBI Governor) के अनुसार महंगाई की ऊंची दर अर्थव्यवस्था के लिए खतरा है। गवर्नर के अनुसार एमपीसी (MPC) के छह में से पांच सदस्य अकोमोडेटिव रुख बरकरार रखने के पक्ष में रहे। एमपीसी (MPC) के सभी सदस्यों को दरों को स्थिर रखने के पक्ष में सहमति दी है।

FY24 की दूसरी तिमाही में वृद्धि दर का अनुमान 6.5% पर बरकरार

आरबीआई गवर्नर (RBI Governor) ने अपने संबोधन में कहा कि सरकारी खर्चे से निवेश की रफ्तार में तेजी आई है। FY24 की दूसरी तिमाही में वृद्धि दर का अनुमान 6.5% पर बरकरार रखा गया है। तीसरी तिमाही के लिए भी विकास दर का अनुमान 6% पर ही अपरिवर्तित रखा गया है। इस दौरान आरबीआई गवर्नर (RBI Governor)  ने कहा है कि पॉलिसी दरों के लंबे समय तक ऊंची दरों पर बने रहने का अनुमान है।

महंगाई पर ये बोले आरबीआई गवर्नर

अपने संबोधन में आरबीआई गवर्नर (RBI Governor)  ने कहा कि टमाटर की कीमतों में कमी आने से महंगाई के कम होने की संभावना बढ़ी है। FY24 के लिए महंगाई दर का अनुमान 5.4 प्रतिशत पर बरकरार रखा गया है। दूसरी तिमाही के लिए महंगाई के अनुमान को 6.2% से बढ़ाकर 6.4% कर दिया गया है।

पढ़ें :- UPI Rules will change: नए साल के पहले दिन बदल जाएंगे यूपीआई से जुड़े नियम; जानें- कितना पड़ेगा असर

आरबीआई गवर्नर ने बैंकों को दी ये सलाह

अपने संबोधन के दौरान आरबीआई गवर्नर (RBI Governor) ने बैंकों और एनबीएफसी (NBFC) को अपना सर्विलांस सिस्टम मजबूत करने की सलाह दी है। उन्होंने बैंको से कहा है कि वे अपने अतिरिक्त फंड का इस्तेमाल कर्ज देने में करें। आरबीआई गवर्नर (RBI Governor)   ने शहरी सहकारी बैंकों के लिए गोल्ड लोन की सीमा दो लाख रुपये से बढ़ाकर चार लाख रुपये करने का एलान किया है। शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das)ने कहा कि आरबीआई वैश्विक (RBI Global) स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहा है और वित्तीय स्थिरता बनाए रखने के लिए सक्रिय रूप से कार्य करता रहेगा। उन्होंने कहा कि वैश्विक वित्तीय परिदृश्य तेजी से बदल रहा है और संभावित जोखिम उत्पन्न हो सकते हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...