HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. RCB New Coach : विराट कोहली की टीम से बांगर और हेसन की छुट्टी, आरसीबी ने इन्हें बनाया हेड कोच

RCB New Coach : विराट कोहली की टीम से बांगर और हेसन की छुट्टी, आरसीबी ने इन्हें बनाया हेड कोच

आईपीएल के अगले सीजन में आरसीबी के कोचिंग स्टाफ के रूप में संजय बांगर (Sanjay Bangar) और माइक हेसन (Mike Hesson) नजर नहीं आएंगे। आरसीबी फ्रेंचाइजी (RCB franchise) ने टीम के हेड कोच संजय बांगर और माइक हेसन की छुट्टी कर दी है। दोनों का आरसीबी के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया है। अब टीम के नए हेड कोच एंडी फ्लावर (Andy Flower) होंगे। 

By Abhimanyu 
Updated Date

RCB New Coach : आईपीएल के अगले सीजन में आरसीबी के कोचिंग स्टाफ के रूप में संजय बांगर (Sanjay Bangar) और माइक हेसन (Mike Hesson) नजर नहीं आएंगे। आरसीबी फ्रेंचाइजी (RCB franchise) ने टीम के हेड कोच संजय बांगर और माइक हेसन की छुट्टी कर दी है। दोनों का आरसीबी के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया है। अब टीम के नए हेड कोच एंडी फ्लावर (Andy Flower) होंगे।

पढ़ें :- जो भी गड़बड़ी करेगा, उसके खिलाफ क़ानून सख़्ती से कार्रवाई करेगा...संभल हिंसा पर बोले केशव मौर्य

संजय बांगर (Sanjay Bangar) और माइक हेसन (Mike Hesson) की विदाई पर आरसीबी ने ट्वीट करके उन्हें धन्यवाद किया है। आरसीबी ने अपने ट्वीट लिखा, ‘हम माइक हेसन और संजय को शुक्रिया कहते हैं। इन दोनों का वर्क एथिक्स हमेशा से प्रभावी रहा। पिछले चार सालों में कई युवाओं को सीखने का मौका दिया गया, जो कि सफल रहे। इन दोनों का टर्म खत्म हो गया है। माइक और संजय को भविष्य के लिए शुभकामनाएं।’

पढ़ें :- UP News: संभल बवाल में तीन की माैत...ओवैसी बोले-इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए, ज़िम्मेदार अफसरों के खिलाफ हो कार्यवाही

बता दें कि आरसीबी में संजय बांगर हेड कोच और हेसन डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट ऑपरेशन्स के पद पर थे। इस साल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की पॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर रही थी। टीम ने 14 में से 7 मैच जीते थे, जबकि 7 मैचों में उसे हार मिली।

वहीं, आईपीएल की इतिहास की बात करें तो आरसीबी फ्रेंचाइजी, आईपीएल के पहले सीजन से ही हिस्सा लेती आयी है, लेकिन उसकी झोली खाली रही है। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली लंबे समय से इस टीम का हिस्सा हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...