राजस्थान में रीट रिजल्ट के बाद अब तृतीय श्रेणी के 31 हजार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी। इसके तहत जल्द ही थर्ड ग्रेड अध्यापक भर्ती की विज्ञप्ति जारी होगी। इसमें लेवल-1 में 16 हजार और लेवल-2 में 15 हजार पदों पर शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। अब तक विषय वर्गीकरण को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है।
Recruitment of 31 thousand teachers: राजस्थान में रीट रिजल्ट के बाद अब तृतीय श्रेणी के 31 हजार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी। इसके तहत जल्द ही थर्ड ग्रेड अध्यापक भर्ती की विज्ञप्ति जारी होगी। इसमें लेवल-1 में 16 हजार और लेवल-2 में 15 हजार पदों पर शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। अब तक विषय वर्गीकरण को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है।
आपको बता दें, वहीं इस बार रीट में पात्र अभ्यर्थियों को भर्ती फॉर्म भरते समय रीट मार्कशीट समेत अपने डॉक्यूमेंट स्कैन कर अपलोड करने होंगे। इसके बाद बीकानेर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय अभ्यर्थियों की मेरिट जारी करेगा, जिसका फाइनल कट ऑफ भी जारी होगा। इसी मेरिट के आधार पर राजस्थान में शिक्षकों की भर्ती होगी।
राजस्थान बोर्ड अध्यक्ष डीपी जारौली ने बताया कि हमने परीक्षा के जरिए पात्र अभ्यर्थियों की सूची जारी की है। भर्ती के लिए फाइनल मेरिट बीकानेर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के द्वारा निकाली जाएगी। इसी मेरिट से 31 हजार शिक्षकों की भर्ती होगी। जारौली ने कहा कि सामान्य श्रेणी के परीक्षार्थियों के लिए 60 फीसदी और इससे ऊपर की पात्रता है।
जारौली ने बताया कि बीकानेर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय पात्र परीक्षार्थियों के एकेडमिक इंडेक्स से 10 फीसदी मार्क्स जोड़ेगा। इसके बाद फाइनल मेरिट लिस्ट बनेगी। इसके आधार पर ही सरकार नियुक्तियां देगी। फाइनल मेरिट में 90:10 का फॉर्मूला लगाया जाएगा। यानी 90 फीसदी मार्क्स रीट से लिए जाएंगे, जबकि 10 फीसदी एकेडमिक डिग्री से लिए जाएंगे।
बता दें कि रीट परीक्षा का रिजल्ट सिर्फ 36 दिन के अंदर जारी कर दिया गया था। रीट परीक्षा के लिए इस बार 25 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इसमें से 11 लाख चार हजार 216 को पात्र घोषित किया गया है। इनमें लेवल-1 के लिए 3 लाख तीन हजार 604 और लेवल-2 के लिए 7 लाख 73 हजार 612 को पात्र घोषित किया गया है। इनमें से मेरिट के आधार पर 31 हजार शिक्षकों को नियुक्ति दी जाएगी।