बीती रात आंद्रे टिमिन्स के बेटे लेस्ली टिमिन्स और साच्ची नायक की वेडिंग रिसेप्शन पार्टी (Wedding Reception Party) में बॉलीवुड की तमाम हस्तियां ने शिरकत की. इस दौरान बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शत्रुघन सिन्हा अपने पूरे परिवार संग पार्टी में पहुंचें. वहीं रेखा भी नए जोड़े को आशीर्वाद देने पहुंचीं.
मुंबई: बीती रात आंद्रे टिमिन्स के बेटे लेस्ली टिमिन्स और साच्ची नायक की वेडिंग रिसेप्शन पार्टी (Wedding Reception Party) में बॉलीवुड की तमाम हस्तियां ने शिरकत की. इस दौरान बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शत्रुघन सिन्हा अपने पूरे परिवार संग पार्टी में पहुंचें. वहीं रेखा भी नए जोड़े को आशीर्वाद देने पहुंचीं.
वहीं पार्टी में जब रेखा ने शत्रुघन सिन्हा को देखा, तो वह उनसे मिलने के लिए उनके पास आईं. इस दौरान एक ऐसा, वाक्या हुआ, जो अब चर्चा का विषय बन चुका है. दरअसल, जब रेखा ने झुककर शत्रुघन सिन्हा के पैर छुए. इसी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. रेखा ने शत्रुघन सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा और उनकी पत्नी पूनम से भी मुलाकात की.
View this post on Instagram
पढ़ें :- Malavika Mohanan ने ऑफ शोल्डर गाउन में कराया हॉट फोटोशूट, स्टनिंग अंदाज इंटरनेट पर मचाया कोहराम
वीडियो पर कमेंट्स की बाढ आ गई है. हर कोई रेखा के इस चेस्चर की जमकर तारीफ कर रहा है. किसी एक यूजर ने लिखा कि ‘रेखा मैम एक महान शख्स हैं.’ तो किसी अन्य फैन ने लिखा कि ‘आप कितने भी बड़े क्यों ना हो जाओ, अपने संस्कार नहीं भूलने चाहिए.’